Uttarakhand Jail Superintendent Jobs: गौरवान्वित पल, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की जेल संभालेगी उत्तराखण्ड की अदिति, बतौर जेल अधीक्षक ली पद और गोपनीयता की शपथ..
अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे-ऊचे मुकाम हासिल कर अपने सपनों को साकार करने वाले राज्य के वाशिंदों ने हमेशा ही देवभूमि उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। खासतौर पर आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां राज्य की बेटियों ने अपनी सफलता का परचम ना लहराया हों। आज हम आपको राज्य की एक और होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो बतौर जेल अधीक्षक, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की जेल संभालने जा रही है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार की रहने वाली अदिति श्रीवास्तव की, जिन्होंने बीते गुरुवार को डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में आठ महीने के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत बतौर जेल अधीक्षक पद और गोपनीयता की शपथ ली। अदिति की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Uttarakhand Jail Superintendent Jobs)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: टिहरी की श्वेता सकलानी ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा, परिजनों में खुशी की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार निवासी अदिति श्रीवास्तव का चयन आठ माह पूर्व जेल अधीक्षक के पद पर हुआ था। जिसके बाद उन्होंने इसकी ट्रेनिंग के लिए डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में प्रवेश लिया। जहां आठ माह का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अदिति ने गुरुवार को पासिंग आउट परेड के दौरान पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान अदिति के अलावा आठ अन्य जेल अधीक्षकों और 15 डिप्टी जेलरों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। पासिंग आउट परेड के अवसर पर जेल आईजी आनंद कुमार ने सभी प्रशिक्षुकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाकर उन्हें विभाग में सम्मिलित किया।
(Uttarakhand Jail Superintendent Jobs)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जागेश्वर की कुसुम का भारतीय फेंसिंग महिला टीम में हुआ चयन, प्रदेश का बड़ा मान