Connect with us
RIMC dehradun admission exam date 2024
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

अभिभावक ध्यान दें RIMC देहरादून में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें कब होगी परीक्षा

RIMC exam date 2024: देहरादून राष्ट्रीय भारतीय सैनिक कॉलेज में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 1 दिसंबर को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा….

RIMC exam date 2024: गौरतलब हो कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देश के उन प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक है जहां पर सेना में जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों का सपना होता है यहाँ पर प्रवेश पाने का क्योंकि यह विद्यालय सेना में जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। इसी बीच राष्ट्रीय भारतीय सैनिक कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी परीक्षा आगामी 1 दिसंबर को आयोजित की जा रही है इसके लिए पहले छात्रों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा।
यह भी पढ़ें- Good news: उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, प्रवक्ता के 525 पदों पर आई भर्ती, जल्द करें आवेदन

RIMC dehradun Admission process: बता दें आरआईएमसी के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं जिनकी अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई है इस विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को वेबसाइट www.rimc.gov.in से आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा। इसके लिए वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है जिसमें शुल्क भी तय किया गया है 600 रुपये (सामान्य), 555 रुपए (एससी/एसटी) में ऑनलाइन आवेदन करते हुए आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। इतना ही नहीं आरआईएमसी में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में आयोजित की जानी है जिसके लिए आवेदन फॉर्म मयूर विहार के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से सामान्य ज्ञान ,अंग्रेजी और गणित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: युवा ध्यान दें , अपर सचिव के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन..

कौन होगा पात्र:-

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में केवल ऐसे ही छात्र पात्र होंगे जिनके माता-पिता उत्तराखंड राज्य में निवास कर रहे हो और इन छात्रों की उम्र जुलाई 2025 में 13 साल से अधिक ना हो इसके अलावा आवेदन फॉर्म भरने वाले छात्र किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 7 में उत्तीर्ण होने आवश्यक है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: युवा ध्यान दें, स्वास्थ्य विभाग में खुलने जा रहा है बम्पर भर्तियों का पिटारा

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!