Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: After 6 months, the Moradabad Kathgodam train ran again on the track

उत्तराखण्ड

नैनीताल

GOOD NEWS: आखिर 6 महीने बाद फिर से पटरी पर दौड़ी मुरादाबाद काठगोदाम ट्रेन

Kathgodam Moradabad Train: मुरादाबाद काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन कोरोना के चलते हुई थी बंद, फिर से होगा ट्रेन का संचालन

रामपुर से लगभग 6 महीने मुरादाबाद काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन फिर से शुरू होने जा रही है। बता दें कि 2 साल पहले कोरोना काल के चलते ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था लेकिन हालात सामान्य होने पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया था। अक्टूबर माह में हुई भारी बारिश से कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे वही काठगोदाम ट्रैक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने के बाद ट्रैक की मरम्मत करने के लिए काठगोदाम मुरादाबाद ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। इस ट्रेन के बंद होने से यात्रियों को आवाजाही मे काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था। ट्रेन के द्वारा संचालन हेतु लोगों द्वारा काफी समय से मांग की जा रही थी। लगभग 6 महीने बाद रेल मंडल प्रबंधक इज्जतनगर की संस्तुति के बाद  इस ट्रेन को दोबारा से संचालित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।(Kathgodam Moradabad Train)

बताते चलें कि इस ट्रेन का संचालन  काठगोदाम से हल्द्वानी, लाल कुआं, रुद्रपुर सिटी, बिलासपुर रोड, केमरी, चमरौआ, रामपुर, मूंढापांडे, दलपतपुर स्टाप पर रुकते हुए मुरादाबाद तक होता है। इस ट्रेन का काठगोदाम से रामपुर पहुंचने का समय सुबह 10.42 का है। यहां तीन मिनट रुकने के पश्चात 10.45 पर ट्रेन आगे चलती है। इसी प्रकार दोपहर में मुरादाबाद से चलकर दोपहर 3.27 पर रामपुर पहुंचती है और तीन मिनट रुकने के बाद 3.30  चलती है। स्टेशन के  अधीक्षक आरडी मीना का कहना है कि फिलहाल इस ट्रेन का संचालन मुरादाबाद से लालकुआं तक ही किया जा रहा है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top