AIIMS Rishikesh Toll free Number: एम्स ने हेली एंबुलेंस सेवा Sama लिए जारी किया टोल फ्री नंबर, जरूरत पड़ने पर करें कॉल…..
AIIMS Rishikesh Toll Free Number उत्तराखंड के देहरादून जिले के ऋषिकेश एम्स अस्पताल से पर्वतीय जिलो समेत मैदानी जिलों के दूर दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है कि अब उन्हें आपातकालीन स्थिति में हेली सेवा का लाभ मिलने वाला है जिसके लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है। नंबर पर कॉल करने से मरीजों को तुरंत सहायता मिलेगी। विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में आपात स्थितियों में मरीजों तक त्वरित चिकित्सा पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
यह भी पढ़िए:पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा शुरू चंद मिनटों में पूरा होगा सफर जाने शेड्यूल किराया
बता दें उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों समेत मैदानी जिलों के दूर दराज इलाकों में मौजूद लोगों को स्वास्थ्य कारणों के चलते आपात स्थिति में फंसे रहने से छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि अब देहरादून जिले के अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान एम्स प्रशासन ने हेली एंबुलेंस सेवा के लिए टोल फ्री नंबर ( 18001804278) जारी कर दिया है। इसके साथ ही व्हाट्सएप नंबर 9084670331 भी जारी कर दिया गया है। दरअसल एम्स ऋषिकेश में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से हेली एंबुलेंस सेवा संचालित है। हेली एआर एम्बुलेंस मेडिकल सेवा के नोडल अधिकारी डॉक्टर मधुर उनियाल ने बताया कि राज्य के दूर राज इलाकों में इस सेवा का लाभ मिलना आवश्यक है ताकि आपात स्थिति में फंसे लोगों को सहायता मिल सके। जारी नंबर पर संबंधित व्यक्ति विभिन्न मेडिकल हिस्ट्री व रिपोर्ट को भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्र के जिला अधिकारी अथवा जिला चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से भी इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। खासकर प्रसव ना हो पाने की स्थिति समेत हार्ट अटैक वाले लोग, पहाड़ी से नीचे गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को इस सेवा का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा जंगली जानवर या व्यक्ति द्वारा किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति उच्च हिमालयी क्षेत्र की विषम भौगोलिक स्थिति के कारण इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।