AIIMS Rishikesh Ranking India की रैंकिंग में हुआ सुधार, देशभर के शीर्ष 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची में पाया 14वां स्थान..
AIIMS Rishikesh Ranking India: ऋषिकेश एम्स उत्तराखंड का एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान है जो अपनी उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है। यह अस्पताल विभिन्न प्रकार के चिकित्सा उपचार और अनुसंधान में उत्कृष्टता प्राप्त कर चुका। यहाँ पर विशेषज्ञ डॉक्टरों और आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की सहायता से मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं साथ ही देश और प्रदेश के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण चिकित्सा केंद्र के रूप में कार्य करता है। इसी बीच केंद्र सरकार की ओर से एनआईपीआरएफ ( नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क ) 2024 की सूची जारी की गई। जिसमें देश भर के शीर्ष 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश एम्स को 14वां स्थान हासिल हुआ है। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश की रैंकिंग में यह बड़ा सुधार हुआ है।
यह भी पढ़िए:चंपावत की ईशु डांगी ने अपनी दो बच्चों समेत स्टेट चैंपियनशिप में हासिल किए 13 पदक
बता दें बीते सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क की ओर से शीर्ष 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची जारी की गई। जिसमें ऋषिकेश एम्स को 14वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि पिछले वर्ष एम्स ऋषिकेश को 22 वीं रैंक हासिल हुई थी। इस वर्ष एम्स ने आठ रैंक का सुधार करते हुए अपनी क्षमताओं का बेहतर प्रदर्शन किया है। दरअसल पिछले कई सालो मे एम्स ऋषिकेश ने प्रत्येक वर्ष अपने शोध तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में बेहतर सुधार कर विशेष पहचान बनाई है। बताते चले वर्ष 2022 में एम्स ऋषिकेश की रैंक 49 थी जबकि वर्ष 2023 में संस्थान को 22 वां स्थान प्राप्त हुआ था और इस वर्ष 2024 में एम्स ऋषिकेश ने आठ रैंक की लंबी छलांग लगाते हुए विशेष स्थान पाया है। जो पूरे राज्य के लिए बेहद गर्व की बात है।