Dehradun bhopal Patna flight : देहरादून से भोपाल मुंबई समेत अन्य पांच शहरों के लिए आगामी दिनों में विमान भरेगा उड़ान, यात्रियों को मिलेगा सेवा का लाभ….
Dehradun bhopal Patna flight: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से भोपाल व मुंबई समेत अन्य पांच शहरों को जोड़ने के उद्देश्य से नई उड़ान सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। जी हां दरअसल यह कदम न केवल पर्यटकों और व्यवसायियों के लिए यात्रा को सुगम बनाएगा बल्कि राज्य के पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा देने में मददगार सिद्ध होगा। देहरादून हवाई अड्डे जॉली ग्रांट से शुरू होने वाली इन उड़ानों का शेड्यूल और किराया यात्रियों की सुविधा अनुसार तय किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि इन रूट पर हवाई सेवा शुरू होने से उत्तराखंड का अन्य शहरों से संपर्क और मजबूत होगा जिससे विकास को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है। भोपाल मुंबई और अन्य पांच शहरों को जोड़ने वाली यह उड़ाने न केवल समय की बचत करेगी बल्कि राज्य के भीतर और बाहर आने जाने में भी सहूलियत बढ़ाएंगी।
यह भी पढ़ें- काठगोदाम और लालकुआं से दिल्ली की ओर चलने वाली ट्रेन के शेड्यूल में हुआ बदलाव…
pantnagar mumbai Kolkata Chennai flight बता दें उत्तराखंड सरकार देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भोपाल व पटना तथा पंतनगर एयरपोर्ट से मुंबई कोलकाता और चेन्नई के लिए सीधी हवाई सेवा उड़ान शुरू करने वाली है जिसके चलते यात्रियों को बेहतर सेवा का लाभ मिलेगा इसके साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। दरअसल उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी यूकाडा ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है और शीघ्र ही प्राइवेट ऑपरेटर से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे जिसके बाद ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भोपाल समेत अन्य शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा उड़ान शुरू हो सकेगी।
यह भी पढ़ें- Good news: रामनगर लालकुआं से मुंबई के लिए जल्द दौड़ेगी हाई स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
बताते चले वर्तमान में जॉली ग्रांट से ही मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा संचालित हो रही है। वहीं अन्य शहरों के लिए उत्तराखंड से यात्रा करने वाले यात्रियों को कई कनेक्टिंग फ्लाइट्स का सहारा लेना पड़ता है जिससे समय और पैसे दोनों अधिक खर्च होते है। ऐसे में यात्रियों को उचित सुविधा देने के लिए इस सेवा का जल्द ही संचालन करने की तैयारी की जा रही है। यूकाडा की सीईओ सोनिका का कहना है कि अभी प्रक्रिया शुरुआती चरण में है जिसके बाद कंपनियों को टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे और शीघ्र ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।