उत्तराखण्ड : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पैर में आई चोट
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट आज पीएमजीएसवाई से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास करने नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक गए थे। जैसे ही उनका वाहन भीमताल ब्लाक के पदमपुरी के पास पहुंचा तो सड़क में पड़े पाले के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे सांसद सहित कार में बैठे सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से चोटिल भी हो गए। वो तो गनीमत रही कि सांसद के ड्राइवर ने जैसे-तैसे वाहन पर नियंत्रण पाकर उसे पहाड़ी से टकरा दिया, अन्यथा एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। बता दें कि सांसद के काफिले में चल रहे अन्य तीन वाहन भी दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे के बाद सांसद अजय भट्ट को दूसरे वाहन से आगे भेजा गया। जिसके बाद सांसद ने पीएमजीएसवाई के द्वारा बनने वाले धैना-पजैना मोटर मार्ग एवं जोस्यूडा-पतलिया मोटरमार्गो का शिलान्यास किया।