Aligarh Saas Damad love story: अपने होने वाले दामाद को दिल दे बैठी सास, बेटी करती रह गई बारात का इंतजार, उधर सास हो गई दामाद संग फरार, रुद्रपुर मिली लोकेशन…. Aligarh Saas Damad love story : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में नौकरी करने वाला एक युवक राहुल ने ऐसा कारनामा कर दिया है कि जिससे अब वह सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है जी हां यह वही अलीगढ़ वाला युवक है जो अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया। आखिर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के तार रुद्रपुर में कैसे जुड़े आपको पूरी कहानी बताते हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के मडराक की रहने वाली शिवानी की शादी 4 महीने पहले दादों थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल से तय हुई थी जिसके चलते 16 अप्रैल को दोनों विवाह के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन उससे पहले ही दुल्हन की कलयुगी मां अनीता अपने दामाद के साथ फरार हो गई। दरअसल शिवानी के घर उसके होने वाले पति राहुल का अक्सर आना-जाना लगा रहता था। इतना ही नहीं बल्कि राहुल अपनी सास अनीता के साथ कई घंटों तक अकेला वक़्त बिताता था लेकिन किसी को भी दोनों पर शक नहीं हुआ। इतना ही नहीं बल्कि राहुल ने अपनी सास अनीता को कुछ दिन पहले एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था जिसके बाद दोनों फोन पर खूब बातें किया करते थे। वहीं बीते 6 अप्रैल को महिला अपने घर से ढाई लाख रुपए कैश और गहने लेकर अपने दामाद के साथ फरार हो गई। इस घटना के बाद से शिवानी का रो-रो कर बुरा हाल है। महिला के पति जितेंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी अनीता ने उन्हे साली के पास बेटी की शादी का कार्ड देने के लिए भेजा था और 16 अप्रैल को जितेंद्र की बेटी की बारात आनी थी लेकिन जब वह कार्ड देकर लौटे तो घर पर उनकी पत्नी मौजूद नहीं थी जिस पर उन्हें लगा कि शायद उनकी पत्नी किसी रिश्तेदार के यहां गई है लेकिन काफी वक्त गुजरने के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो उन्हें शक होने लगा। इसके बाद उन्हें जानकारी मिली की उनकी पत्नी अनीता अपने होने वाले दामाद के साथ कैश और गहने लेकर फरार हो गई है। वहीं महिला के पति ने पुलिस प्रशासन के पास मामला दर्ज करवाया है । जिनकी तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए दोनों की लोकेशन रुद्रपुर मिली है महिला का दामाद उत्तराखंड के रुद्रपुर में ही नौकरी करता।
राहुल ने जितेंद्र से कहा भूल जाए पत्नी को…
अनीता के पति जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने जब अपने दामाद राहुल को फोन किया तो उसने कहा कि तुम्हारी शादी को 20 साल होने जा रहे हैं तुमने 20 साल रख लिया अब अपनी पत्नी को भूल जाओ। जितेंद्र का कहना है कि वह बेंगलुरु में रहकर नौकरी करते हैं जिनके घरवालों ने उन्हें बताया था कि उनकी पत्नी अनीता अपने दामाद राहुल से कुछ ज्यादा ही बातें करती है लेकिन शक होने के बावजूद भी जितेंद्र को लगा नहीं था कि अनीता इस तरह का कांड कर सकती है। वही शिवानी का कहना है कि लड़के ने जो सिखाया वही उसकी मां ने किया है लेकिन अब उसे मां से भी कोई लेना देना नहीं है शिवानी ने प्रशासन से मांग की है कि उनके पैसे और जेवर वापस दिलवा दे। जितेंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी अनीता 22 – 22 घंटे राहुल से बातें किया करती थी। सास-दामाद की रोमांटिक रील्स और फोटोज सामने आई है जिसमे एक रील्स में दोनों की साथ में फोटो है और बैंकग्राउंड में सॉन्ग चल रहा है ‘तेरे नैना बड़े रसीले हैं, तेरे बाल बड़े घुंघराले हैं.’ एक रील्स में दामाद ने ‘राधे-राधे मां जी’ के नाम पर स्टेटस लगाया है । इस स्टेटस के पीछे बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा है, जिसके बोल हैं : ‘तीनों लोकन से न्यारी, ओ राधा रानी हमारी…’