(Uttarakhand) 9 ग्रीन जोन वाले जिलों में खुलेंगी सभी दुकानें
जहां लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है कि कैसे लॉकडाउन से बाहर आकर चीजों को पहले की तरह शुरू किया जाए। इसी क्रम में आज उत्तराखण्ड (Uttarakhand) सरकार ने एक अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए राज्य के ग्रीन जोन वाले सभी जनपदों को लॉकडाउन से छूट देने का फैसला लिया है। ग्रीन जोन वाले जनपदों के साथ ही दो आरेंज जोन वाले जनपद अल्मोड़ाऔर पौड़ी गढ़वाल को भी लॉकडाउन से छूट मिलेगी। इन सभी जनपदों में रविवार से सभी दुकाने सुबह सात बजे से शाम के छः बजे तक खुलेगी। हालांकि इस दौरान लोगों को लॉकडाउन के नियमों जैसे- सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क पहनना आदि का पहले की तरह पालन करना पड़ेगा परंतु सरकार के इस फैसले से आम जनता के साथ ही तमाम छोटे-बड़े दुकानदारों को बड़ी राहत मिलेगी। राज्य के शेष चार जनपदों ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार एवं नैनीताल में लॉकडाउन पहले की तरह जारी रहेगा।
शराब, नाई की दुकानें, मॉल, स्कूल-कॉलेज और गाडियां रहेंगी पहले की तरह बंद:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने राज्य के सभी पर्वतीय जनपदों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल एवं पौड़ी गढ़वाल जिले की सभी दुकानों को लॉकडाउन से पूरी तरह छूट दे दी है। हालांकि इन जिलों में रहने वाले लोगों और दुकानदारों को अभी भी मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ ही सामाजिक दूरी भी बनाए रखनी होगी और बाजार में फालतू घूमने पर भी रोक होगी परन्तु फिर भी सरकार के इस कदम से पर्वतीय जिलों के निवासियों को काफी राहत मिलेगी। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं दुकानों को खोलने की अनुमति होगी जो वस्तुओं का विक्रय करते हैं, सेवाएं प्रदान करने वाली दुकानें यथा- सैलून, ब्यूटी पार्लर एवं नाई की दुकानें पहले की तरह ही बंद रहेगी। इसके साथ ही माल्स, शोरूम एवं शराब की दुकानों के साथ गाडियां और स्कूल-कालेज पहले की तरह ही बंद रहेंगे।