ध्यान दें! अल्मोड़ा -भवाली नेशनल हाईवे इस दिन तक 5 घंटे बंद रहेगा बंद ….
By
Bhowali almora highway news: एनएच के अधिकारियों ने लिया निर्णय, यात्रियों को उठानी पड़ सकती है परेशानी….
Bhowali almora highway news
हल्द्वानी से पहाड़ की ओर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. यदि आप भी आगामी 31 अक्टूबर तक अल्मोड़ा भवाली मार्ग से होकर गुजरने की सोच रहे हैं तो यह बड़ी खबर आपके लिए ही है। दरअसल उत्तराखण्ड के इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते 16 अक्टूबर से आगामी 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन पांच घंटे वाहनों की आवाजाही बाधित रहेंगी। बताया गया है कि एनएच के अधिकारियों ने यह निर्णय फ्राग प्वाइंट के पास चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए लिया है। जिस कारण यात्रियों को आगामी कुछ दिन इस मार्ग पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक परेशानी उठानी पड़ सकती है। या यूं कहें कि आगामी 31 अक्टूबर तक इस मार्ग पर यात्रियों तथा वाहन चालकों को जाम का झाम झेलना पड़ेगा।
(Bhowali almora highway news)
यह भी पढ़ें- दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के सम्बन्ध में आया बड़ा अपडेट जानिए कब से शुरू होगा वाहनों का संचालन
हालांकि यात्रियों को भारी असुविधा से बचाने तथा जाम के झाम को कम करने के लिए एनएच के अधिकारियों ने सुबह आठ बजे से शाम पांच तक के दस घंटे के समय अंतराल में हाईवे को एक घंटे चालू रखने तथा अगले एक घंटे बंद रखने का निर्णय लिया है। अर्थात यदि इस हाईवे पर सुबह आठ से नौ बजे तक वाहन का संचालन सुचारू रहता है तो सुबह दस बजे से 11 बजे के मध्य वाहनों की आवाजाही को पूर्णतः बंद रखा जाएगा। इस संबंध में एनएच के अधिकारियों के मुताबिक गरमपानी झुला पुल के पास स्थित संवेदनशील थुआ की पहाड़ी को काटकर हाईवे चौड़ीकरण का कार्य इन दिनों गतिमान है। जिस कारण आगामी 31 अक्टूबर तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को यह भी सलाह दी है कि हल्द्वानी से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर आने जाने वाले यात्री इस दौरान भवाली से रामगढ़ की ओर होते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हों।
(Bhowali almora highway news)