Connect with us
Bhuwan Chandra haldwani news

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा के युवक की हल्द्वानी में गई जिंदगी पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप

Haldwani News: अल्मोड़ा के भुवन की हल्द्वानी में गई जिंदगी परिजनों में मचा कोहराम 

Haldwani News: इस वक्त नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र से एक बड़ी सनसनी खबर सामने आ रही जहां गैस गोदाम रोड के पास नाले में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह तड़के कुछ स्थानीय लोगों को गैस गोदाम रोड के पास नाले में एक युवक का एक शव पड़ा दिखा इसके बाद से यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिसकी सूचना लोगों द्वारा तुरंत स्थानीय आरटीओ चौकी इंचार्ज संजीत राठौर को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान अल्मोड़ा के मटेला निवासी भुवन चंद्र पुत्र इंद्रमणि के रूप में हुई है। वही इस मामले में पुलिस का यह भी कहना है कि आसपास के लोगों ने बताया कि भुवन चंद्र देर शाम शराब के नशे में गैस गोदाम रोड की तरफ घूम रहा था। ऐसे में आशंका है कि शराब के नशे में होने के चलते वह नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। चौकी प्रभारी का कहना है कि मृतक की मृत्यु के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का कुछ पता चल पाएगा। साथ ही पुलिस इस मामले का अन्य एंगल से भी जांच पड़ताल कर रही है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!