Almora car accident : अल्मोड़ा में अल्टो कार हुई दुर्घटना का शिकार, एक ही परिवार के तीन लोगों ने तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम….
Almora car accident : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खराब मौसम भी कहीं ना कहीं दुर्घटनाओं का कारण बनने लगा है। ऐसी ही कुछ खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर नदी में जा समाई जिसके चलते कार में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जिंदगी चली गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़िए:Rudraprayag badrinath Highway: टाटा सूमो के ऊपर गिरा भारी भरकम बोल्डर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा तहसील के सांगड़ मोटर मार्ग हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रही अल्टो कार संख्या uk05TA4577 खराब मौसम के चलते नदी मे गिरकर दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम ने पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। इसके बाद घायलों को 108 के माध्यम से बेस अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे जो एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
मृतकों की पहचान
०चालक प्रेम कुमार (35) निवासी ग्राम वीसा बजेठा पिथौरागढ़
० सुनीता देवी (32) निवासी ग्राम कुमोडा पिथौरागढ़
० रजनी (22) निवासी ग्राम वीसा बजेठा पिथौरागढ़
घायल
० आशीष कुमार
० आरुष कुमार