Almora Dehradun Roadways Bus: यात्रियों को जाना था देहरादून और रोडवेज में उतार दिया हरिद्वार फिर हुआ खूब हंगामा
उत्तराखंड रोडवेज अपने अजब-गजब कारनामों से तो आए दिन सुर्खियों में रहता ही है अभी राज्य के अल्मोड़ा जिले से उत्तराखंड रोडवेज का एक नया मामला सामने आ रहा है। बता दे कि अल्मोड़ा रोडवेज स्टेशन से देहरादून जाने वाले यात्रियों से देहरादून का टिकट लेकर उन्हें हरिद्वार में उतार दिया गया। बताते चलें कि यात्रियों ने इसका विरोध करते हुए रोडवेज स्टेशन पर हंगामा कर दिया। यात्रियों ने मांग रखी कि या तो उन्हें देहरादून तक छोड़ा जाए या उनकी ऑनलाइन की गई टिकट की पूरी धनराशि वापस की जाए।(Almora Dehradun Roadways Bus)
यह भी पढिए:उत्तराखंड: DM मयूर दीक्षित को कार्यालय में दिखी ऐसी अनियमितताएं सीधे दिए वेतन रोकने के निर्देश
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा से देहरादून जाने के लिए कई यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे। बता दें कि यात्री निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंचे लेकिन रोडवेज बस के चालक तथा परिचालक यात्रियों से बस के हरिद्वार तक ही जाने की बात कही। जिसके बाद यात्रियों ने गुस्सा जाहिर करते हुए इसका विरोध किया एवं मामले को लेकर स्टेशन के कर्मचारियों से शिकायत की तथा उच्च अधिकारियो से बात कराने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे रोडवेज स्टेशन इंचार्ज गीता देवी ने सभी यात्रियों को समझाते हुए कहा कि हरिद्वार से देहरादून जाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी मार्गों को बंद किया गया है। जिसके कारण बसों को केवल हरिद्वार तक ही संचालित किया जा रहा है। यात्रियों के हंगामे के बाद स्टेशन इंचार्ज ने सभी को देहरादून तक पहुंचाने तथा इसके साथ ही किन्ही कारणों से हरिद्वार मे उतारने की स्थिति में टिकट की शेष धनराशि वापस करने का आश्वासन दिया।