Almora KMOU Bus Accident: रानीखेत से हल्द्वानी जा रही केमू बस अनियंत्रित हो कर खाई की ओर लटकी, यात्रियों में मची चीख पुकार.. Almora KMOU Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से हल्द्वानी की ओर जा रही एक केमू बस भुजान से आगे पहुंचते ही अनियंत्रित होकर कोसी नदी की ओर लटक गई। जिसके चलते बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई। हालांकि अचानक बस रुकने से सभी की जान बच गई अन्यथा कुछ भी बड़ा हादसा घटित हो सकता था। घटना के बाद यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार रानीखेत से हल्द्वानी की ओर 20 यात्रियों को ले जा रही केएमओयू यूके 04 पीए 0408 नम्बर की बस जैसे ही भुजान से आगे कनवाडी की पहाड़ी के पास पहुंची तो ( खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे) पर कालिका मोड के पास पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों से बचने के प्रयास में केमू बस असंतुलित होकर खाई की ओर कोसी नदी की तरफ लटक गई। जिससे बस में बैठे यात्रियों की चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है की हादसे के दौरान बस को चालक हरीश राम चला रहे थे। वो तो गनीमत रही की अचानक बस के रुकने से सभी की जान बच गई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। इस घटना को जैसे ही आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो उन्होंने यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी कुबेर सिंह मेहरा भी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। बताते चले बस के नदी की ओर लटकने के कारण अन्य वाहन भी रुक गए । इसके बाद सभी यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया। बताया जा रहा है कि भुजान के पास 1 किलोमीटर मार्ग पिछले कई सालों से बदहाल अवस्था में है जहां पर लोग जान को जोखिम मे डालकर यात्रा कर रहे है ।