Almora News Today : कक्षा दसवीं मे पढ़ने वाली नाबालिक किशोरी घर से हुई लापता,
पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद, आरोपी युवक के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया गिरफ्तार…
Almora News Today : उत्तराखंड में बेटियों के घर से अचानक लापता होने का सिलसिला लगातार जारी है। दरअसल अधिकांश मामलों में देखा गया है कि बेटियां घर पर बिना किसी को बताएं अचानक लापता हो जाती है जिसके चलते उनके परिजन दर दर भटकते रहते है । ऐसी ही कुछ खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां पर एक नाबालिक किशोरी घर से अचानक लापता हो गई जिस पर किशोरी की माता ने पुलिस प्रशासन के पास अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई। वहीं महिला की तहरीर के आधार पर अल्मोड़ा भतरौजखान के थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर नाबालिक किशोरी को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े :हल्द्वानी से लापता हुई युवती का शव होटल के बाथरूम से हुआ बरामद, सदमे में परिजन
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान क्षेत्र की निवासी एक महिला की कक्षा दसवीं मे पढ़ने वाली नाबालिक बेटी बीते 12 मार्च को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसके चलते नाबालिक किशोरी के परिजनों ने उसे आस पास काफी खोजा मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। जिसके तहत चिंतित परिजनों ने नाबालिक किशोरी की गुमशुदगी बीते 13 मार्च को भतरौंजखान थाने मे दर्ज करवाई । जिस पर पुलिस ने इस मामले में धारा 140 (3) BNS में मुकदमा दर्ज कर किशोरी की जांच पड़ताल शुरू की। इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली के कई स्थानों पर किशोरी की खोज की गई जहां पर दिल्ली के बुराड़ी निवासी अमन शर्मा के कब्जे से नाबालिक किशोरी को छुड़वाया गया। वहीं आरोपी युवक को बीते 14 मार्च को हिरासत में लिया गया है। वहीं पीड़िता के बयानों के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 137(2)/87/64(1) बीएनएस व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई। जबकि किशोरी को आवश्यक कार्यवाही/काउंसिलिंग के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया।