Haldwani yashika pahwa Missing: हल्द्वानी से लापता हुई युवती का शव होटल के कमरे के बाथरूम से हुआ बरामद, परिजनों को लगा सदमा…
Haldwani Yashika Pahwa Missing: उत्तराखंड में लोगों के लगातार लापता होने का सिलसिला जारी है जिसके चलते लापता होने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाले कई मामले ऐसे होते हैं जहां पर कुछ लोग घर पर बिन बताए कहीं चले जाते हैं और इस दौरान उनसे संपर्क तक नहीं हो पाता है। जिसके कारण उनके परिजन उनकी तलाश में दर-दर भटकते रहते है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर दो दिनों से लापता चल रही 30 वर्षीय युवती का शव होटल के कमरे के बाथरूम से बरामद हुआ है। इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की डहरिया निवासी 30 वर्षीय याशिका पाहुआ बीते दो दिन पहले घर पर बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसके चलते परेशान परिजनों ने उन्हें काफी जगह तलाशा लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने सोशल मीडिया पर याशिका की फोटो के साथ लापता होने की सूचना प्रसारित की। वहीं आज बुधवार को याशिका का शव हल्द्वानी के लालकुआं स्थित एक होटल से बरामद किया गया है। होटल कर्मियों ने बताया कि याशिका ने होटल का कमरा नंबर 107 बुक कराया था जहां पर युवती ने होटल के कर्मियों को बताया कि उनका नवरात्रि का व्रत चल रहा है इसलिए उसे कोई डिस्टर्ब ना करें क्योंकि उसे आराम कर कर सुबह दिल्ली के लिए निकलना है। लेकिन आज बुधवार को जैसे ही होटल कर्मियों ने चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद होटल कर्मी युवती के कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास कर ही रहे थे कि तब तक याशिका की लोकेशन के आधार पर उनके परिजन और हल्द्वानी पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के बाथरूम में युवती का शव बरामद हुआ जिसके देखकर परिजनों को सदमा लग गया। युवती की मौत किन कारणों से हुई है पुलिस इसका पता लगा रही है। वहीं युवती की मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।