उत्तराखंड में गुलदार और बाघों के हमले के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है अभी फिर एक और खबर नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आ रही है जहां नेशनल हाईवे पर मोहान के पास बाघ ने एक ग्रामीण को निवाला बना लिया। तलाशी के बाद उसका शव जंगल से बरामद किया गया। मृतक की पहचान बहादुर सिंह बिष्ट के रूप में हुई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के धनगढ़ी नाले से मोहान की ओर 200 मीटर की दूरी पर बीते शाम साढ़े सात बजे बाघ ने सड़क किनारे एक ग्रामीण पर हमला कर दिया।
उसके बाद बाघ उसे जंगल में घसीट ले गया। इसकी जानकारी राहगीरों ने वन कर्मियों को दी। सूचना पर वनकर्मियों की टीम उसकी तलाश में जुट गई। अंधेरा अधिक होने पर रात में अभियान रोक दिया गया। तड़के सुबह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क की सर्पदुली रेंज और रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के वनकर्मियों ने जंगल में अभियान चलाया। कोसी रेंज के दुगड्डा ब्लॉक में उसका शव बरामद हुआ। बाघ उसका दायां पैर और एक हाथ खा चुका था। वन कर्मियों ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। रेंजर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त बहादुर सिंह बिष्ट चौखुटिया अल्मोड़ा निवासी के रूप में हुई है। उसका बेटा चंदन बिष्ट गाजियाबाद में नौकरी करता है जिसको सूचित कर दिया गया है उसके आने तक पोस्टमार्टम किया जाएगा।
इस पूरे मामले में एक चौंकाने वाली बात यह भी सामने आ रही है कि मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए मोहन क्षेत्र में उसका फोटो दिखाया गया था ग्रामीणों ने बताया कि वह व्यक्ति तीन-चार दिन पहले इस इलाके में दिखाई दे रहा था और ग्रामीणों ने उसे खाना इत्यादि भी दिया था। आपको बता दें कि 5 माह पूर्व भी16 जुलाई को मोहान क्षेत्र में बाघ ने बाइक सवार पर हमला कर उसे निवाला बना लिया था। पांच माह बाद अब एक और घटना होने पर लोगों में दहशत का माहौल है। अब यह वन कर्मियों के लिए चुनौती हो गई है। मौके पर कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं और वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। बाघ के हमले के बाद अब वन विभाग ने बाइक सवारों को रात के समय अकेले जाने से रोक दिया है। बाइक सवारों को कानबाई के रूप में वन कर्मियों के सुरक्षा दल के साथ मोहान से गर्जिया और गर्जिया से मोहान की ओर भेजा रहा है। सर्पदुली रेंजर बिंदरपाल ने बताया कि क्षेत्र में कॉर्बेट पार्क और रामनगर वन प्रभाग के वन कर्मियों की टीम जुटी है।