Almora Postal Service: अल्मोड़ा जिले में शुरू हुई डाक सेवा वाहन लंबे समय से इंतजार था अल्मोड़ा निवासियों को
राज्य के अल्मोड़ा जिले के वाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां .. अल्मोड़ा जिले के लोगों तक अब उनकी डाक अब बहुत ही जल्दी और सुरक्षित तरीके से पहुंच सकेगी। यह संभव हो पाया है डाक विभाग की उस पहल से जिसके तहत रुद्रपुर से अल्मोड़ा तक पहली बार डाक वाहन सेवा की शुरुआत की है। अपना वाहन होने से रूद्रपुर से अल्मोड़ा तक डाक पहुंचाने के लिए जहां अब विभाग को रोडवेज बस या अन्य वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा वहीं अल्मोड़ा जिले के वाशिंदों को अपनी डाक पाने के लिए लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। बताया गया है कि यह वाहन अन्य जिलों के डाकघरों में भी नहीं रूकेगा, जिससे समय की काफी बचत होगी।(Almora Postal service)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी रहें सावधान!!
इस संबंध में अल्मोड़ा प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक आरके बिनवाल का कहना है कि जिले के उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रूद्रपुर से डाक वाहन सेवा शुरू की गई है। अब लोगों तक उनकी डाक पहले की अपेक्षा बहुत जल्दी और सुरक्षित तरीके से पहुंचेगी। बता दें कि अब तक विभाग का अपना वाहन नहीं होने से रूद्रपुर से रोडवेज बस या अन्य वाहनों से डाक अल्मोड़ा भेजनी पड़ती थी। इससे जहां पार्सल या अन्य डाक को नुकसान पहुंच रहा था वहीं वाहनों के विभिन्न स्टाप पर रूकने से काफी समय भी लग रहा था। बताया गया है कि अब डाक विभाग का लाल रंग का वाहन रुद्रपुर से सीधा अल्मोड़ा के प्रधान डाकघर में डाक पहुंचाएगा जिससे न केवल डाक सुरक्षित रहेगी बल्कि डायरेक्ट सेवा होने से समय की भी काफी अधिक बचत होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग के पदों पर निकाली भर्ती अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें आवेदन