Ranikhet Love Jihad case: द्वाराहाट की महिला को भगा ले गया रानीखेत का हेयरड्रेसर मोहम्मद चांद
अल्मोड़ा के रानीखेत में उत्तरकाशी के पुरोला जैसे हालत पैदा हो चुके हैं। आक्रोशित भीड़ ने महिला को भगाने वाले मोहम्मद चांद की दुकान में तोड़फोड़ की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। फिलहाल रानीखेत में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि मो. चांद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। सीओ के अनुसार कचहरी लाइन रानीखेत निवासी मो. चांद को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 366, 376, 506 भादवि और 3/5 उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत केस दर्ज किया गया है।(Ranikhet Love Jihad case)
गौरतलब हो कि बीते रविवार अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट की ग्रामीण महिला को बहलाकर भगाकर ले जाने वाले समुदाय विशेष के हेयर ड्रेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । बता दे कि गरीबी का लाभ उठाकर महिला को प्रलोभन देकर महिला का धर्मांतरण भी कराने का अंदाजा लगाया जा रहा है। क्योंकि जब महिला को आरोपित के साथ पकड़ा गया तो उसने बुर्का पहना हुआ था। वही पुलिस द्वारा धर्मांतरण एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। बताते चले कि उत्तराखंड में धर्मांतरण एक्ट लागू होने के बाद से यह सातवां तथा इस कानून को सख्त बनाए जाने के बाद से कुमाऊं का यह दूसरा मामला है जिसमें मुकदमा दर्ज किया है। कांग्रेस तथा हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली पहुंच घटना को शर्मनाक करार दिया है।
बता दें अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के गांव की महिला अपने इलाज के सिलसिले में ईद वाले दिन रानीखेत मे एक निजी चिकित्सक से दवा लेने के लिए घर से निकली थी।
रानीखेत पुलिस ने पकड़ा महिला को भगाने वाले मोहम्मद चांद को
कचहरी लाइन स्थित सीढ़ी बाजार में सैलून चलाने वाला समुदाय विशेष का व्यक्ति मो. चांद पुत्र मो. शरीफ ने उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। जब महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन महिला का पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे। जिसके बाद पुलिस द्वारा महिला की तलाश शुरू कर दी । कोतवाल हेम चंद्र पंत ने टीम गठित कर दबिश देकर आरोपित को कचहरी लाइन क्षेत्र से दबोच लिया। साथ ही बुर्काधारी महिला को भी बरामद कर कोतवाली लाया गया। आरोपित 40 वर्षीय महिला 3 बच्चों की मां है।