Almora SSB: अल्मोड़ा जिले के दन्या क्षेत्र में हुआ कार सड़क हादसा चार एसएसबी जवान थे सवार
राज्य में आए दिन सड़क दुर्घटना की खबर सुनने को मिलती है। ऐसे ही सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही हैं। जहां एसएसबी के जवानों को लेकर जा रही कार चट्टान से टकरा गई। जिससे कार में भीषण आग लग गई। बता दे कि कार में सवार एसएसबी के 4 जवान घायल हो गए जिन्हें पुलिस की मदद से सीएससी अस्पताल धौलादेवी में भर्ती कराया गया। तथा दमकल विभाग की मदद से कार की आग को बुझाया। बताते चले कि कार चालक को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंची है। (Almora SSB)
यह भी पढ़िए: हल्द्वानी: काठगोदाम में बाघ एक्सप्रेस का डिब्बा उतरा पटरी से मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार पिथौरागढ़ कैंट से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। कार में चालक समेत 4 जवान एसएसबी के एसआई लक्ष्मीदत्त जोशी, निवासी चोरगलिया, एएसआई रामदत्त भट्ट निवासी देहरादून, एएसआई पुष्पेंद्र कुमार निवासी जम्मू और हेड कांस्टेबल पंकज कुमार निवासी बिजनौर यूपी तथा चालक जगप्रीत सिंह निवासी एसएएस नगर मोहाली जीरकपुर पंजाब सवार थे। बता दें कि जैसे ही कार दन्या-धसपड़ मोड़ के पास पहुंचे तो सड़क किनारे एक चट्टान से टकरा गई । कार सीएनजी की होने के कारण कार में आग लग गई। कार में बैठे चारों जवान आग से खुद को बचाने की कोशिश में चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा कार में आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने घायल जवानों को सीएससी अस्पताल धौलादेवी में भर्ती कराया। बताते चलें कि घायल सभी जवान पिथौरागढ़ में तैनात है तथा ड्यूटी के लिए जम्मू जा रहे थे रास्ते में ही उनके कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।