Almora Bageshwar Road Construction : बागेश्वर -अल्मोड़ा एनएच के चौड़ीकरण के लिए पेड़ों का कटान हुआ शुरू, मार्ग पर लग रहा लंबा जाम, 6 हजार से अधिक पेड़ों का होगा कटान…….…
Almora Bageshwar Road Construction: : उत्तराखंड की सड़कों का चौड़ीकरण करने के लिए अलग अलग स्थानों पर लगातार हजारों पेड़ काटे जा रहे हैं ताकि यातायात प्रवाह व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए सड़कों का चौड़ीकरण करके उन्हें बेहतर तरीके से बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच बागेश्वर- अल्मोड़ा एनएच के चौड़ीकरण के लिए चिन्हित पेड़ों को काटने का काम शुरू हो गया है पेड़ कटने के दौरान सड़क पर गिर रहे है जिसके चलते मार्ग पर घंटो तक लंबा जाम लग रहा है और इससे यात्रियों को काफी सारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बावजूद इसके विभाग ने रूट डायवर्ट करने की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है।
यह भी पढ़िए:नैनीताल का भेला गांव अब तक सड़क मार्ग से वंचित, ग्रामीण उठा रहे भारी परेशानी…
Almora Bageshwar National Highway: बता दें कनगाड़छीना से बागेश्वर तक एनएच का चौड़ीकरण करने के लिए 6,000 से अधिक पेड़ों को चिन्हित किया गया है जिसके चलते सुबह से लेकर शाम तक पेड़ों का कटान किया जा रहा है और इस दौरान कई पेड़ कट कर सड़क पर गिर रहे हैं जिससे एक दिन में कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है और यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह सोमवार को भी पल-पल सड़क पर घण्टों तक जाम की स्थिति उत्पन्न रही जिसके चलते सुबह 6:30 बजे से लगे जाम में एक एंबुलेंस काफी देर तक फंसी रही। दरअसल बागेश्वर से काफलीगैर जाने के लिए पौड़ीबैंड से भी रूट है लेकिन विभाग ने पेड़ कटान के दौरान यातायात को डायवर्ट करने की जहमत नहीं उठाई। अगर यात्रियों को पेड़ कटने की जानकारी होती तो वह दूसरे मार्ग से आवागमन करते। पेड़ कटान के लिए फिलहाल 40 से अधिक मजदूरों को लगाया गया है वही वन निगम से श्रमिक बढ़ाने के लिए कहा गया है यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जल्द ही पौड़ीबैंड और काफलीगैर में रूट डायवर्जन के दो बोर्ड लगा दिए जाएंगे जिससे यात्रियों की यात्रा मे किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी ।