Almora Bageshwar Road: केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के साथ ही बजट भी हुआ जारी, अब किया जाएगा अल्मोड़ा ताकुला बागेश्वर सड़क का चौड़ीकरण, बनेगा टू(डबल)लेन….
बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर के निवासियों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। जी हां… प्रगति के पथ पर अग्रसर उत्तराखण्ड में अब बागेश्वर अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का कायाकल्प होने जा रहा है। बताया गया है कि एनएच द्वारा इसे टू लेन बताया जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 922 करोड़ रुपए की धनराशि भी जारी कर दी गई है। अब कार्यदाई संस्था एनएच द्वारा टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे, जिसके बाद शीघ्र इस सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। डबल लेन बनने से जहां यात्रियों का सफर बेहद आरामदायक हो जाएगा वहीं उन्हें जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
(Almora Bageshwar Road)
यह भी पढ़ें- Good News: कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए शुरू हुई पोंटासाहिब के लिए रोडवेज बस
बता दें कि अल्मोड़ा से बागेश्वर के लिए वाया ताकुला होकर जाने वाली सड़क अभी सिंगल लेन है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क की चौड़ाई कम होने से जहां मार्ग पर बार-बार यातायात बाधित होता है वहीं वाहन चालकों को पास लेने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आम जनमानस के साथ ही वाहन चालकों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। एनएच के इस प्रस्ताव को न सिर्फ केन्द्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है बल्कि इसके लिए 922 करोड़ रुपए की धनराशि का बजट भी जारी कर दिया है। इस संबंध में एनएच के अधीक्षण अभियंता अशोक पाण्डे ने बताया कि इस धनराशि से अब लगभग 67 मीटर लंबी इस सड़क को डबल लेन बनाया जाएगा। इसके तहत सड़क की चौड़ाई को 6 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए टेंडर आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर आवंटन का कार्य पूर्ण होने के बाद जल्द अनुबंध गठित कर सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी शुरु किया जाएगा।
(Almora Bageshwar Road)