उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी अल्टो कार, दो लोगों की मौके पर ही मौत
देवभूमि दर्शन ( संवाददाता पिथौरागढ़ ) : उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का भयाभव मंजर अपने चरम पर है, समूचे प्रदेश को इन हादसों ने ऐसे जकड़ रखा है , की अब पर्वतीय क्षेत्रों में सफर करने से पहले हर कोई हजार बार सोचता है। अभी अभी राज्य के पिथौरागढ जिले से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की एक बुरी खबर आ रही है जहां एक अल्टो कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। कार का नंबर Uk02A3848 बताया जा रहा है कार इतनी ऊंचाई से गिरी की पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी , साथ ही वाहन का तेज रफ्तार में होने की भी आशंका लगाई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर बचाव दल ने पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। अभी तक दुर्घटना का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सूत्रों से अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली में एक कार के गणाई बनकोट मार्ग पर गवाड़ी के पास खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटनाग्रस्त कार क्षेत्र के ही बनकोट निवासी धीरज बनकोटी की बताई गई है। फिलहाल हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची बचाव दल टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक किसी भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है परन्तु पुलिस को दुर्घटनास्थल पर दो आधार कार्ड मिले हैं जिन पर धीरज कुमार बनकोटी एवं प्रताप सिंह बनकोटी नाम अंकित है।
