Khatima bike accident today : पूर्णागिरि मार्ग पर दर्दनाक हादसा, 21 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम, बुझ गया घर का इकलौता चिराग, परिजनो का रो रो कर बुरा हाल…
Purnagiri khatima road accident : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिन पर काबू पाना दिन प्रतिदिन बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने जा रहे युवकों की बाइक आवारा पशुओं से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें एक युवक की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़े :Khatima scooty accident खटीमा डंपर ने स्कूटी सवार दंपति को रौंदा पत्नी की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बीसलपुर के अकबराबाद गांव के रहने वाले व वर्तमान में उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के निवासी 21 वर्षीय अमन गंगवार अपने 22 वर्षीय साथी शुभम रस्तोगी के साथ बीते मंगलवार को अपनी बाइक पर सवार होकर चंपावत जिले के पूर्णागिरि माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक रात के समय खटीमा के पहेनिया कुटरी हाईवे पर पहुंची तो उस दौरान हाईवे पर आवारा पशु मौजूद थे जिसके चलते उनकी बाइक आवारा पशुओं से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि इसमें दोनों बाइक सवार युवकों को गंभीर चोटें आई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने 108 के जरिए दोनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया जबकि शुभम का उपचार चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।
हादसे मे बुझ गया घर का इकलौता चिराग ( Khatima bike accident today)
पुलिस ने अमन के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है वहीं मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है जिसके बाद से मृतक की माँ हीरावती को गहरा सदमा लगा है वही उनका रो-रो कर बुरा हाल है । जानकारी के मुताबिक अमन घर का इकलौता बेटा था जो रुद्रपुर की प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। अमन के पिता भी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।