Nainital American apple Farming: नैनीताल जिले में पहली बार अमेरिकन सेब का हुआ उत्पादन, सैलानी उठा सकेंगे अमेरिकन सेब का लाभ, अमेरिकन सेब के उत्पादन को देखकर लोग हुए हैरान……
Nainital American apple Farming गौरतलब हो कि उत्तराखंड अपनी अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्यता और समृद्ध वनस्पति के लिए बेहद प्रसिद्ध है। जो देश-विदेश के लोगों को अपनी ओर बेहद आकर्षित करती है। इसके साथ ही यहां पर उगने वाले औषधि युक्त फल , फूलों का अन्य राज्यों में भी भरपूर सेवन किया जाता है। इसी बीच नैनीताल जिले में पहली बार अमेरिकन सेब का उत्पादन हुआ है जिसका आनंद अब सैलानी समेत स्थानीय लोग भी भरपूर मात्रा में उठा सकते हैं।
यह भी पढ़िए:अल्मोड़ा के नवीन ने प्राइवेट नौकरी छोड़ अपनाई स्वरोजगार की राह, सेब के बागों ने बदली जिंदगी
American apple production in Nainital
बता दें सरोवर नगरी नैनीताल के शेरवानी हिल टॉप के प्रबंधक दिनेश पालीवाल ने करीब 6 वर्ष पूर्व रानीखेत के चौबटिया गार्डन से अमेरिकन सेब की दो प्रजातियां रेड चीफ और रेड गोल्ड के 8 से 10 पौधों का होटल की क्यारियों में रोपण किया था जिसके चलते नैनीताल शहर में अमेरिकन सेब की हुई पैदावार ने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है। यहां पर करीब सात पेड़ों में सेब लद चुके हैं जिनके स्वाद का आनंद अब पर्यटको समेत अन्य लोग भी उठा सकते हैं। दरअसल शेरवानी हिल टॉप की ओर से अमेरिकी सेब की पैदावार के लिए सिर्फ एक प्रयास किया गया था जो सफल रहा।भारतीयों को अमेरिकी सेबो का स्वाद खूब पसंद आता है।