Uttarakhand: सेना में अफसर बनेगा अमृतांशु, कड़ी मेहनत के बलबूते पहले ही प्रयास में हासिल किया मुकाम, एनडीए (NDA) में हुआ चयन…
वैसे तो आज राज्य (Uttarakhand) के प्रतिभाशाली युवा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है परन्तु बात जब भारतीय सेना की हो तो यहां उत्तराखण्ड के वाशिंदों का वर्चस्व ही कायम है। यही कारण है कि मां भारती की रक्षा में जान की बाजी लगाने से भी ना कतराने वाले राज्य के वीर सपूतों का नाम देश-विदेश में भी बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। आए दिन राज्य के कई युवा देश की सेनाओं में भर्ती होकर देश की सरहदों की रक्षा की शपथ लेते रहते हैं। आज एक बार फिर हम आपको राज्य के एक ऐसे ही युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना में अफसर बन जाएंगे। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के ऋषिकेश निवासी अमृतांशु की, जिन्होंने एनडीए (NDA) में चयनित होकर न सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि ऋषिकेश के साथ ही समूचे प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के निर्मल जोशी को मिली एनडीए परीक्षा में सफलता, आर्मी विंग में बनेंगे अफसर
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश स्थित निर्मल दीपमाला विद्यालय (एनडीएस) के छात्र अमृतांशु का राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के लिए चयन हो गया है। बता दें कि वर्ष 2020 में 12वीं की परीक्षा 85 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण करने वाले अमृतांशु ने अपने कठिन परिश्रम और लगन के बलबूते पहले ही प्रयास में ही यह मुकाम हासिल किया है। एनडीए में चयनित होने के उपरांत अब वह पुणे के खडगवासला में तीन वर्ष का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर देहरादून के आईएमए से पुन: प्रशिक्षित होने के उपरांत सेना में अफसर बन जाएंगे। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के शौर्य रावत का एनडीए एयरफोर्स विंग में चयन, देश में हासिल की 43वीं रैंक