Ananya Saxena Miss universe Uttarakhand: उधम सिंह नगर जिले की अनन्या सक्सेना ने हासिल की विशेष उपलब्धि, बनी मिस यूनिवर्स उत्तराखंड, मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट में लेंगी हिस्सा…
Ananya Saxena Miss universe Uttarakhand: उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल कर रही है इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश की होनहार काबिल बेटियां मॉडलिंग जैसे विशेष क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। इसके साथ ही छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक की बेटियां पुरानी सोच की बेड़ियों को तोड़ते हुए विषम क्षेत्रों में लगातार सफलता के नए मुकाम पर उपलब्धि हासिल कर रही है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशेष क्षेत्र में अपनी मेहनत के बलबूते पर पहचान बनाती है। आज हम आपको ऐसे ही एक और होनहार बेटी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स उत्तराखंड की प्रतियोगिता मे विशेष उपलब्धि हासिल की है। जी हां हम बात कर रहे हैं उधम सिंह नगर जिले की रहने वाली अनन्या सक्सेना की जो मिस यूनिवर्स उत्तराखंड बनी है।
यह भी पढ़ें- बधाई : हल्द्वानी की दीक्षा पांडे का मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए चयन, बढ़ाया प्रदेश का मान
Ananya Saxena Khatima Uttarakhand बता दें उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय अनन्या सक्सेना को डॉक्टर मोनिशा सिंह के नेतृत्व में मिस यूनिवर्स उत्तराखंड 2024 का ताज पहनाया गया है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल मिस यूनिवर्स यूपी और उत्तराखंड का ऑडिशन 14 जुलाई को लखनऊ के सूर्य ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट में हुआ था जिसमें कई प्रतिभाशाली प्रतियोगियों के बीच अनन्या ने जजों को अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों ( बीटेक मे 9.4 सीजीपीए) और कलात्मक प्रतिभा प्रशिक्षित कथक नृत्यांगना से प्रभावित किया जिसके चलते उन्हें मिस यूनिवर्स उत्तराखंड के सम्मान से नवाजा गया। पहले लंदन में अमेजन के लिए काम करने वाली अनन्या सैन जोस में इनकैश में कार्यरत हैं। अनन्या अब मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। अनन्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता राजेंद्र सक्सेना व माता अल्का सक्सेना को दिया है।
यह भी पढ़ें- Ameesha Basera: डीडीहाट की अमीषा बनी फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड