उत्तराखंड: अनन्या ने ली राष्ट्रसेवा की शपथ, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं देहरादून की बेटी
By
Ananya Sharma army Lieutenant: पुणे स्थित AFMC (आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज) से पास आउट हुई अनन्या, परेड में मौजूद माता-पिता ने सजाए बेटी के कंधों पर सितारे….
Ananya Sharma army Lieutenant
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर समूचे देश प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही प्रतिभावान बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले की रहने वाली अनन्या शर्मा की, जिन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का एक और सुनहरा अवसर प्रदान किया है। अनन्या की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी गढ़वाल की शैलजा कंडवाल बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बढ़ाया प्रदेश का मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र के मिस्सरवाला के भागीरथी एन्क्लेव निवासी योगेश शर्मा की पुत्री अनन्या शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। बीते दिनों महाराष्ट्र के पुणे स्थित AFMC में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के दौरान उन्होंने अंतिम पगबाधा पार कर सेना में सम्मिलित होने का मुकाम हासिल किया। इस अवसर पर परेड ग्राउंड में मौजूद उनके माता-पिता ने स्वयं अनन्या के कंधों पर सितारे सजाकर उन्हें भारतीय सेना को समर्पित किया। बता दें कि अनन्या के पिता योगेश जहां लाल तप्पड़ स्थित फ्लेक्स फ़ूड में नौकरी करते हैं वहीं उनकी मां उपमा शर्मा माजरी के प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका हैं। बताते चलें कि अनन्या ने अपनी 12वीं के सेंट कबीर स्कूल, मियांवाला से उत्तीर्ण करने के उपरांत वर्ष 2018 में NEET की परीक्षा पास की। तदोपरांत उन्होंने पुणे स्थित AFMC (आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज) में दाखिला लेकर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की और पांच वर्ष के कठिन प्रशिक्षण और पढ़ाई के उपरांत बीते दिनों वह बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय सेना में सम्मिलित हो गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: रानीखेत की भूमिका बनी भारतीय वायु सेना में ऑफिसर बढ़ाया प्रदेश का मान…