उत्तराखण्ड : सैन्य सम्मान के साथ हुआ जवान का अन्तिम संस्कार, पहाड़ में भी दौड़ी शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के ग्राम जखनियाल, पट्टी नैलचामी, घनसाली निवासी अनिल भट्ट 158वीं बटालियन बीएसएफ में तैनात थे। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून जिले के प्रेमनगर, डोईवाला में रहता है तथा उनकी पोस्टिंग कोलकाता में थी। ड्यूटी के दौरान दो-तीन दिन पहले अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें सेना के अधिकारियों द्वारा सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। रविवार को जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उनके घर पहुंचा तो परिजनों का शोक आंसूओं में तब्दील हो गया। जवान का अंतिम संस्कार शाम को पूर्णानंद घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। जहां उनके बेटे नमन ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। शहीद अनिल अपने पीछे अपने पिता, मां, पत्नी और अपने बेटे को छोड़ गए हैं।