Anisha Saxena CA Exam: नैनीताल के हल्द्वानी निवासी अनीशा सक्सेना ने उत्तीर्ण की सीए की परीक्षा परिवार में खुशी का माहौल
Anisha Saxena CA Exam: उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। यहां की बेटियां मेहनत एवं लगन से आज चारों ओर अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र की अम्बिका विहार कॉलोनी की रहने वाली अनीशा सक्सेना की। जिन्होंने देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। अनीशा सक्सेना की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।(Anisha Saxena CA Exam)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड की मानसी ने बढ़ाया प्रदेश का मान CA परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया में हासिल की तीसरी रैंक
बता दें कि अनीशा ने वर्ष 2018 में हल्द्वानी के प्रतिष्ठित स्कूल निर्मला कॉन्वेंट से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की। स्नातक की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात अनीशा ने दिल्ली में ही सीए की कोचिंग ली और घर पर तैयारी करना शुरू कर दी। जिसके बाद अनीशा की मेहनत रंग लाई और उन्होंने सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। बताते चलें कि अनीशा के पिता के पिता आलोक सक्सेना सेंचूरी पेपर मिल में अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं तथा उनकी माता ग्रहणी हैं। अनीशा सक्सेना का भाई भी एयरटेल कम्पनी में उच्च पद पर तैनात हैं। अनीशा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरूजनो को देती है।