Anita Chauhan Tehri Garhwal: टिहरी गढ़वाल की अनीता चौहान ने पटवारी फॉरेस्ट गार्ड और कनिष्ठ सहायक की तीनों परीक्षाएं की उत्तीर्ण परिजनों में खुशी की लहर
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोगद्वारा बीते दिनों घोषित किए गए पटवारी/ लेखपाल भर्ती परीक्षा के परिणामों में जहां राज्य के कई युवाओं ने सफलता हासिल की। वहीं इन्हीं के बीच एक होनहार बेटी ऐसी भी है जिन्होंने अपनी मेहनत एवं लगन से एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 सरकारी नौकरी की परीक्षाएं उत्तीर्ण की है। जी हां हम बात कर रहे हैं मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा ब्लॉक के गजा निवासी अनीता चौहान की जिन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा के साथ ही फॉरेस्ट गार्ड तथा कनिष्ठ सहायक की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। बता दें कि अनीता के पिता राजेंद्र चौहान जहां गाड़ी चलाने का कार्य करते हैं वही उनकी माता एक कुशल गृहिणी हैं। बताते चलें कि अनीता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जीआईसी इंटर कॉलेज गजा टिहरी गढ़वाल से तथा इसके पश्चात श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की है।(Anita Chauhan Tehri Garhwal)
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में अनीता बताती हैं कि वह एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके माता-पिता ने काफी संघर्ष करके उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है उनकी माता ने पशुपालन करके उन्हें कोचिंग के लिए देहरादून भेजा। अनीता बताती हैं कि वह प्रतिदिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थी। अनीता का कहना है कि उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। देवभूमि दर्शन के माध्यम से अनीता ने युवाओं के लिए संदेश दिया है कि यदि आप मेहनत करने के बाद भी असफल होते हैं तो बिल्कुल भी हौसला ना खोए आप अपनी मेहनत जारी रखें एक दिन आप जरूर सफल होंगे। वाकई हमारे पहाड़ की ऐसी बेटियां अन्य युवाओं के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा स्रोत हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर 3 सरकारी परीक्षाएं उत्तीर्ण कर ना सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया बल्कि पूरे जिले का मान भी बढ़ाया है। अनीता अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं जिन्होंने हर कदम कदम पर उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सहयोग दिया। यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: भनोली सेरा की सुमन डसीला ने उत्तीर्ण की पटवारी परीक्षा पुलिस में भी हुआ है चयन