Haridwar roadways bike accident : हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचला, गुस्साए लोगों ने हाईवे किया जाम..
ankit of manglore roorkee died haryana roadways bus bike accident in haridwar news today : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर बाइक से सवार होकर घर जा रहे युवक को रोडवेज बस ने बेरहमी से कुचल दिया जिसके चलते युवक की जिंदगी चली गई। युवक की मौत के बाद से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने हाईवे पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़े :Ramnagar bus accident today: रामनगर से चौखुटिया जा रही बस पलटी, मची चीख पुकार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नजरपुरा गांव निवासी 23 वर्षीय अंकित पुत्र मयंक बीते गुरुवार शाम के समय बाइक से सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहा था। तभी इस दौरान जैसे ही अंकित की बाइक दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची तो राजमार्ग पर बने एक कट से अंकित बाइक निकालने लगा। इस बीच दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने अंकित को अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर घटना स्थल पहुंचे जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया।
आरोपी बस चालक गिरफ्तार
इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीणों ने शव को राजमार्ग पर रखकर जाम लगाया जिससे दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया था। पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा करीब डेढ़ घंटे के बाद जाम को खुलवाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिजनो को मुआवजा दिया जाए। बताते चले घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके पर बस को छोड़कर फरार हो गया था जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।