AIIMS INI CET Result: सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं अंकित, ऑल इंडिया स्तर पर हासिल की 140वी रैंक….
AIIMS INI CET Result
आए दिन हम आपको उत्तराखंड के ऐसे होनहार एवं मेहनती युवाओं से रूबरू कराते रहते हैं जो अपनी मेहनत एवं लगन के बल पर उत्तराखंड को गौरवान्वित करने का एक भी अवसर नहीं छोड़ते हैं। आज फिर हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने एम्स की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार के साथ ही समूचे राज्य का नाम भी रोशन किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र के हिम्मतपुर मोटाहल्दू के रहने वाले अंकित जोशी की, जिन्होंने एम्स द्वारा आयोजित आईएनआई सेट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया स्तर पर 140वी रैंक हासिल की है। अंकित की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- चमोली की सपना नेगी ने उत्तीर्ण की एम्स परीक्षा, देश में 9वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान
Ankit Joshi AIIMS INI CET Exam
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले अंकित के पिता आनंद बल्लभ जोशी जहां खेती-बाड़ी करते हैं वहीं उनकी मां बीना जोशी एक कुशल गृहिणी हैं। अंकित ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा निर्मला कान्वेंट स्कूल हल्द्वानी से प्राप्त की है। वर्ष 2017 में 12वीं की पढ़ाई पूर्ण होने के पश्चात उनका चयन हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में हो गया। वर्ष 2023 में मेडिकल की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात इंटर्नशिप करने के दौरान अंकित ने इस परीक्षा की तैयारी की। बताते चलें कि बीते 25 मई को इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के परिणाम घोषित किए गए जिसमें अंकित जोशी ने 99.84% हासिल कर देश भर में 140 रैंक हासिल की है। आइए आपको इस परीक्षा के बारे में बताते हैं कि क्या है यह एम्स की आईएनआई सेट परीक्षा। यह देश भर के प्रतिष्ठित एम्स एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों- एमडी, एमएस, डीएम, एमसीएच एवं एमडीएच में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा है। इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही देश के आठ एम्स जेआईपीएमईआर पुदुचेरी, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, निमहांस बेंगलुरु जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश मिलता है।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: भाई बहन की जोड़ी ने किया कमाल, आर्यन आकृति ने रेसलिंग में जीते गोल्ड मेडल