Ankit kandpal assistant commissioner: हल्द्वानी के अंकित कांडपाल ने ईपीएफओ परीक्षा में 30 वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान, EPFO में असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर हुआ चयन ….
Ankit kandpal assistant commissioner उत्तराखंड संघ लोक सेवा आयोग समय-समय पर बेरोजगार युवाओं के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता रहता है। जिसमें उत्तराखंड के होनहार युवा स्केलर, जेई, एसआई समेत ईपीएफओ जैसी विषम परीक्षाओं में अपनी मेहनत और लगन के जरिए सफलता हासिल कर परिजनों का मान पूरे प्रदेश में बढ़ाते हैं। जो प्रशंसा के काबिल तो है ही लेकिन इसके साथ ही ऐसे होनहार युवा अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशेष परीक्षा में उपलब्धि हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाते हैं। आज हम आपको नैनीताल जिले के हल्द्वानी के अंकित कांडपाल से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने ईपीएफओ परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर विशेष उपलब्धि हासिल की है।
यह भी पढ़िए:बधाई: हल्द्वानी के राहुल बने आईडीबीआई बैंक मैनेजर, परिजनों में खुशी का माहौल…
Ankit kandpal EPFO haldwani बता दें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने EPFO( Employees’ Provident Fund Organisation) 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के भट्ट कॉलोनी निवासी अंकित कांडपाल ने 30 वीं रैंक हासिल कर 159 उम्मीदवारों के बीच अपनी विशेष जगह बनाई है। जिसके चलते उनका चयन असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर हुआ है। अंकित ने अपने स्कूली शिक्षा नैनीताल स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज एवं काठगोदाम स्थित सेंट पल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूर्ण की है। तत्पश्चात उन्होंने राजस्थान स्थित देश के अग्रणी प्रौद्योगिकी संस्थान बिट्स पिलानी से 2012 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसी बीच उन्होंने दिल्ली में कोचिंग संस्थान जॉइन करा। जिसके चलते उन्हें यह विशेष उपलब्धि हासिल हुई है। अंकित लेखन, कोडिंग और कुकिंग में भी बेहद रूचि रखते हैं जिन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों समेत मित्रों को दिया है। अंकित की माता श्री माया कांडपाल गृहणी है जबकि उनके पिता श्री पी सी कांडपाल भारतीय स्टेट बैंक मे अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अंकित की बहन रितिका भी एक एमएनसी कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत है।