उत्तराखण्ड:अंकिता जोशी ने की पीसीएस परीक्षा पास, बनी सहायक नगर आयुक्त, लेकिन लक्ष्य है IAS
उत्तराखण्ड पीसीएस परीक्षा के नतीजे आते ही युवाओ के चेहरे खिल गए , कोई इस दौड़ में उपजिलाधिकारी बने तो कोई पुलिस उपाधीक्षक। इसी कड़ी को बरकारक रखते हुए तीर्थ नगरी ऋषिकेश की होनहार बेटी अंकिता जोशी ने पीसीएस परीक्षा पास कर सहायक आयुक्त नगर निगम बन गयी है। अंकिता का चयन सहायक आयुक्त नगर निगम के पद पर होने के बाद माता पिता भी खुशी से फुले नहीं समाए। अंकिता के पिता डॉ. दीपक जोशी निजी चिकित्सक है , डॉ. दीपक जोशी की अपनी क्लिनिक है। उनकी मां नीता जोशी गृहणी है। सदानंद मार्ग देहरादून रोड ऋषिकेश निवासी अंकिता जोशी की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा मॉडर्न स्कूल से हुई है। दोनों ही परीक्षा में वह सिटी टॉपर रही है। बड़ी बहन एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में एमडी पैथोलॉजी के पद पर सेवा दे रहे हैं, जबकि उनके छोटे भाई यश जोशी एसआरएचयू जौलीग्रांट से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। अंकिता जोशी ने पंतनगर से इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में बीटेक किया और उसके बाद उन्होंने गेट की परीक्षा भी पास कर ली थी। सबसे खाश बात तो ये है की अंकिता ने आइएएस मेंस की परीक्षा भी पास कर ली थी।
लक्ष्य है भविष्य में आइएएस बनना : सहायक आयुक्त नगर निगम के पद पर चयनित अंकिता जोशी का लक्ष्य यही पर पूरा नहीं होता है, जी हां बता दे की अंकिता इसे अपनी मंजिल नहीं मानती वह भविष्य में आइएएस बनना चाहती है। अंकिता ने इस सफलता को हासिल करने के लिए 12 घंटे पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए दिए। इतना ही नहीं तैयारी के साथ साथ घर में वह अपनी माता का कामकाज में हाथ भी बंटाती रही। फिलहाल वह इग्नू से वह नगरीय प्रशासन विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई भी कर रही है।अंकिता का कहना है कि स्वयं के अध्ययन पर उन्होंने ज्यादा फोकस किया और उसी का सकारात्मक परिणाम है की वह सफल रही।
यह भी पढ़े-उत्तराखण्ड: कुमकुम जोशी ने की पीसीएस परीक्षा पास बनी एसडीएम, क्षेत्र का नाम किया रोशन