Ankita Rawat assistant professor Jaunsar dehradun: राजधानी देहरादून की जौनसार क्षेत्र की रहने वाली अंकिता रावत ने उत्तीर्ण की ukpsc परीक्षा, भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई चयनित….
Ankita Rawat assistant professor Jaunsar dehradun: उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां की बहुत सारी बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना के महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही है लेकिन इसके अलावा प्रदेश की कुछ बेटियां ukpsc, UKSSSC की महत्वपूर्ण परीक्षा उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धियां भी हासिल कर रही हैं जो समाज मे बदलाव लाकर अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। आज हम आपको राजधानी देहरादून की अंकिता रावत से रूबरू करवाने वाले जिन्होंने ukpsc की परीक्षा उत्तीर्ण कर भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने का मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- Ranikhet news today: अंकित बिष्ट संभालेंगे एक दिन के लिए रानीखेत SDM पद का दायित्व
ukpsc assistant professor result बता दें राजधानी देहरादून के जौनसार बाबर क्षेत्र के रुपऊ गांव की रहने वाली अंकिता रावत ने यूके एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनो का मान बढ़ाया है। दरअसल अंकिता को यह उपलब्धि उनकी निरंतर मेहनत और लगन के जरिए मिली है जिसके चलते आज वो भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुई है। अंकिता रावत के पिता मोहर सिंह रावत बताते हैं कि उनकी बेटी ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कई वर्षों से मेहनत की थी जिसका परिणाम आज उन्हें मिल गया है। अंकिता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है ।
यह भी पढ़ें- बधाई : पिथौरागढ़ की प्रियंका पांडे गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में हुई सम्मानित