Ankit Bisht SDM Ranikhet : जीआईसी चौमूधार के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र अंकित बिष्ट ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान , अब एक दिन के लिए बनेंगे SDM…..
Ankit Bisht SDM Ranikhet : उत्तराखंड के प्रतिभावान नौनिहाल शिक्षा के क्षेत्र में आए दिन अपनी मेहनत व कठिन परिश्रम की बदौलत विशेष उपलब्धि हासिल कर रहे हैं जो अन्य बच्चों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। इसी बीच अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस राहुल आनंद की पहल पर ताड़ीखेत विकासखंड के छात्र छात्राओं के बौद्धिक विकास हेतु आयोजित मिशन नव चेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें इस बार कक्षा ग्यारहवीं के छात्र अंकित बिष्ट ने बाजी मारी है जिसके चलते अब आगामी 11 फरवरी को अंकित को एक दिन के लिए सांकेतिक उप जिलाधिकारी का पदभार सौंपा जाएगा।
Ankit Bisht Ranikhet SDM GIC Chaumudhar Tarikhet बता दें अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस राहुल आनंद की पहल पर ताड़ीखेत विकासखंड के छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास हेतु मिशन नव चेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का दूसरी बार आयोजन किया गया जिसमें इस बार राईका चौमूधार के छात्र अंकित बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसके चलते अब आगामी 11 फरवरी को अंकित एक दिन के लिए सांकेतिक SDM बनेंगे जिन्हे रानीखेत का दायित्व सौंपा जाएगा। बताते चले अंकित ने सीनियर वर्ग में 200 में से 137 अंक प्राप्त कर यह विशेष उपलब्धि हासिल की है । जबकि जूनियर वर्ग में भुजान विद्यालय की छात्रा निहारिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आपको जानकारी देते चले अंकित बिष्ट बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है जिसने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किए थे। 14 साल पहले अंकित के सिर से उसके पिता ओम प्रकाश बिष्ट का साया उठने के बाद अंकित की माता पुष्पा देवी खुद के दम पर अपने बेटे का भविष्य सँवारने मे जुटी है । अंकित की माता पुष्पा देवी आंगनबाड़ी में कार्यरत है जो अपने इकलौते बेटे का सहारा है। अंकित की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: 9वीं कक्षा की छात्रा बबीता परिहार एक दिन के लिए बनी रानीखेत SDM, निपटाई 10 फाइलें