Yamunotri Highway tunnel news: यमुनोत्री हाइवे की निर्माणाधीन सुरंग में हुआ भयावह हादसा, राहत एवं बचाव कार्य जारी, शासन प्रशासन आया अलर्ट मोड में…
Yamunotri Highway tunnel news
दीवाली के दिन उत्तराखण्ड में एक बार फिर एक बड़ा हादसा घटित हो गया है। दर्दनाक हादसे की यह खबर राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां यमुनोत्री हाइवे पर निर्माणाधीन सुरंग में भारी भूस्खलन हो गया है। जिससे करीब चालीस मजदूर सुरंग के भीतर फंस गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर अलर्ट मोड पर आए शासन प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया गया है कि यह हादसा सिलक्यारा से डंडालगांव तक नवयुगा कंपनी द्वारा निर्मित की जा रही सुरंग में रविवार तड़के 4 बजे घटित हुआ है।
(Yamunotri Highway tunnel news) यह भी पढ़ें-: गोरखपुर से काठगोदाम और टनकपुर के लिए शुरू होगी ट्रेन जानिए क्या रहेगा रूट??
Uttarakshi Tunnel Landslide: अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह मलवा सिलक्यारा की ओर से करीब 200 मीटर तक आया है। मलवा आने से सुरंग के भीतर आक्सीजन की कमी होने से मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत होने की संभावना है। जिस कारण रेस्क्यू दलों द्वारा आक्सीजन पाइप से सुरंग के भीतर सप्लाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि सुरंग के भीतर ये सभी मजदूर घटनास्थल से 800 मीटर अंदर फंसे हुए हैं। आपको बता दें कि इस सुरंग की लंबाई 4.5 किमी है। जिसमें से चार किमी तक निर्माण पूरा कर लिया गया है। विदित हो कि इससे पूर्व चमोली जिले में निर्माणाधीन सुरंग पर भी इसी तरह का हादसा हुआ था, जिसमें 53 मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य अभी भी लापता हैं।
(Yamunotri Highway tunnel project incident)