उत्तराखण्ड में बड़ी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, दो और लोगों की रिपोर्ट आई पोजिटिव
uttarakhand: दो और आईएफएस ट्रेनी हुए कोरोना संक्रमित, पोजिटिव आई सैंपल रिपोर्ट..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दो और ट्रेनी आईएफएस अफसर में कोरोना वायरस के सक्रमण की पुष्टि हुई है। मेडिकल कालेज हल्द्वानी की लैब रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दोनों ट्रेनी आईएफएस अफसरों को सरकारी अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। बता दें कि राज्य में पहले से ही एक ट्रेनी आईएफएस अफसर कोरोना से संक्रमित हैं और उसे राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत अब सामान्य है। इसके साथ ही अब प्रदेश(uttarakhand) में वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है। बताया गया है कि 28 फरवरी को ट्रेनी आईएफएस का एक दल ट्रेनिंग टूर पर स्पेन गया हुआ था और 10 दिन के बाद टूर देहरादून लौटा था। कोरोना वायरस से संक्रमित तीनों ही आईएफएस ट्रेनी उसी दल का हिस्सा बताएं गए है। तीन पोजिटिव केस सामने आने के बाद अब सरकार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी को आइसोलेशन जोन घोषित कर वहां की सुरक्षा और कड़ी कर दी है एवं संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए सभी लोगों को आईसोलेशन में रखा रहा है ,जिससे संक्रमण अन्य लोगों में न फैल सकें।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अस्पताल से भागा कोरोना का संदिग्ध मरीज, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा