Connect with us
Nepali Anushka Pithoragarh Jail

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़: जेल से लड़की हुई फरार ढूंढने वाले को 10 हजार रुपए इनाम

Nepali Anushka Pithoragarh Jail: पिथौरागढ़ जिले से शातिर चाल चल लापता हुई 25 वर्षीय अनुष्का

इस वक्त उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पिथौरागढ़ में पुलिस की गिरफ्त से महिला कैदी के फरार होने से महकमें में हड़कंप मच गया है। फरार महिला नेपाल की रहने वाली है। बताते चलें कि महिला नशे की तस्करी करने के मामले में पकड़ी गई थी। बीते रविवार की सुबह लगभग 4 बजे उसने अपनी साड़ी से रस्सी बनाई और जेल की दीवार फांद कर फरार हो गई। पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गई है। यहां से गुजरने वाले सभी रास्ते सील कर दिए हैं और वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इस महिला कैदी की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है‌। पुलिस ने इस महिला को साल 2021 में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) में पकड़ा था जिसके बाद कोर्ट के द्वारा जेल भेज दिया गया था।(Nepali Anushka Pithoragarh Jail )

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नेपाल की रहने वाली 25 साल की अनुष्का पिछले ढाई साल से जेल में बंद थीअभी तक मिली जानकारी के अनुष्का बुड़ाथोकी डुमलिंग दार्चुला नेपाल निवासी हैं पिथौरागढ़ पुलिस ने अनुष्का का पता बताने वाले के ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम नाम रखा है। इस बारे में जानकारी देते हुए पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि महिला विचाराधीन कैदी थी. इस मामले में जल्द ही फैसला भी आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही वो फरार हो गई। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और उसे गिरफ्तार करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!