UTTARAKHAND NEWS
Haridwar news: हरिद्वार 6 सितम्बर से लापता युवक का शव बरामद, क्राइम शो देखकर की हत्या
Haridwar kidnapping murder case : 6 सितंबर से लापता चल रहे अनवर का गंगनहर से शव बरामद, होटल के लिए निकला था घर से, आरोपियों ने क्राइम टीवी शो देखकर रची थी अपहरण की साजिश..
anwar of piran kaliyar haridwar body recovered from gangnahar missing kidnapping murder case uttarakhand latest news today : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है जहां पर आरोपियों ने होटल संचालक के बेटे की गला दबाकर हत्या की हैं। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिन्होंने युवक की हत्या का आरोप कबूल किया है। बताते चले युवक बीते 6 सितंबर से लापता चल रहा था जिसका किडनैप कर आरोपियों ने उसके परिजनों से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।
यह भी पढ़े : उत्तराखण्ड: पहाड़ में छाछ बनाते समय करंट लगने से मां-बेटी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव का निवासी 20 वर्षीय अनवर पुत्र नसीर बीते 6 सितंबर को अपने घर से होटल पिरान कलियर जाने के लिए निकला था। इस दौरान अनवर होटल नहीं पहुंचा जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे काफी कॉल किया मगर 4:00 बजे से उसका फोन बंद आ रहा था। अनवर का फोन न लगने के कारण उसके परिजन चिंतित हो उठे जिन्होंने देर रात तक उसे तलाशा मगर उसका कुछ पता नहीं चला।
6 सितम्बर से लापता चल रहा था अनवर
वहीं बीते शनिवार को अनवर के बहनोई यानी उसके जीजा जुबेर के मोबाइल पर लापता अनवर के फोन से एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अनवर को जिंदा छोड़ने के लिए उन्हें 25 लाख रुपए देने होंगे। यह बात सुनकर अनवर के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद अनवर के परिजनों ने तुरंत पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन की टीम ने अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।
होटल संचालक के किराएदार ही निकले उनके बेटे के हत्यारे
प्रारंभिक जाँच के आधार पर पुलिस की टीम होटल संचालक नसीर के यहाँ पहुँची जहां पर पिछले 7 सालों से टेलर का काम कर रहे किराएदार ( दिव्यांग) अजमद और उसके दोस्त फरमान उर्फ लालू तक पहुंची। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की जिस पर दोनों दोस्तों ने कबूल किया कि उन्होंने ही रूपयो के लालच में अनवर का किडनैप किया था। वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों आरोपियों ने यूट्यूब पर क्राइम सीरियल देखकर अपहरण करने और पुलिस से बचने के तरीके सीखे। इसके बाद मोटी रकम हाथ लगने की उम्मीद से होटल स्वामी के बेटे का अपहरण किया।
शनिवार की शाम को आरोपियों ने की अनवर की हत्या
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी अमजद (33 वर्ष पुत्र सफीक निवासी मुकर्बपुर थाना कलियर) और फरमान उर्फ लालू (32 वर्ष पुत्र यामीन निवासी मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद) ने कुबूल करते हुए बताया कि उन दोनों ने बीते शनिवार 4 बजे अपने टेलर की दुकान पर ही अनवर का गला दबाकर हत्या की थी । इतना ही नही बल्कि हत्या के बाद उन्होंने अनवर की लाश को दुकान में ही रखे प्लास्टिक के बोरे में डाला और अनवर की लाश को बाइक की टंकी पर रखा जिसके बाद फरमान अकेला ही धनौरी रोड तक शव को बाइक पर लेकर गया लेकिन बीच में टायर पंचर होने के कारण फरमान ने अमजद को फोन कर बताया कि बाइक का टायर पंचर हो गया है, फिर अमजद ने ₹300 किराए पर ई रिक्शा लिया और खुद चलाकर फरमान तक पहुंचा।
आरोपियों ने अनवर के शव को लगाया ठिकाने खुद पहुँचे मेले
दोनों आरोपियों ने शव को ई-रिक्शा में डालकर सुमन नगर के पास गंगनहर में फेंका। शव फेंकने के बाद दोनों कलियर मेले में वापस चले गए और कुछ देर बाद मेला घूमने के बाद अमजद ने मृतक अनवर के मोबाइल से उसके जीजा जुबेर को फोन किया। आरोपी अमजद ने फोन पर कहा कि आपका लड़का हमारे पास है यदि उसे जिंदा देखना चाहते हो तो कल तक 25 लाख रुपए की व्यवस्था कर लेना इसके बाद उसने मृतक का फोन बंद कर दिया।
फिरौती के लिए आरोपी लगातार अनवर के जीजा को करते रहे फोन
अगले दिन रुड़की जाकर अमजद ने लगभग 4:00 बजे अनवर के फोन से उसके जीजा जुबेर को कॉल कर कहा कि 25 लाख रुपए के साथ पतंजलि फ्लाईओवर पर 1:00 बजे पहुंच जाना। फिर आरोपी रेकी करने फ्लावर पहुंचा लेकिन जुबेर कहीं नजर नहीं आए। इसके बाद आरोपी अमजद ने दोबारा मैसेज कर अनवर के जीजा को भगवानपुर फ्लाईओवर पर रात 10:30 पर बुलाया मगर वह नहीं आए इसके बाद आरोपी ने फोन बंद कर दिया। बीते 10 सितंबर को अनवर का शव गंगनहर से बरामद हुआ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
