Uttarakhand AgniVeer reservation: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता देने की करी घोषणा….
Uttarakhand AgniVeer reservation: गौरतलब हो कि देश में अग्निवीर योजना लागू है जिसके चलते सेना के जवान 4 साल बाद रिटायर्ड हो जाएंगे जिसको लेकर उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों में बहुत बवाल हुआ लेकिन फिर भी सेना में भर्ती होने का जुनून युवाओं में बना रहा इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्निवीर जवानों को सरकारी विभागों में होने वाली भर्तियों में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार देगी कठुआ हमले में शहीद पांचों जवानों के आश्रितों को सरकारी नौकरी
Agniveer govt job yojna uttarakhand बता दें बीते रविवार को देहरादून में एमडीए की ओर से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह स्वयं सैन्य परिवार का हिस्सा है। दरअसल जब अग्निपथ योजना आई थी तब उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि अग्नि वीरों के लिए आरक्षण का प्रावधान करना होगा तो मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा ताकि अग्नि वीरों का सुरक्षित भविष्य बनाया जा सके। इसके लिए 4 साल पूरे करने वाले अग्नि वीर जवानों को उत्तराखंड और राज्य के अन्य सरकारी विभागों में भर्ती होने के लिए कोटा देने का प्रस्ताव शामिल किया गया है इसके अलावा राज्य में कौशल प्रशिक्षण योजना भी लागू करने की तैयारी की जा रही है जिसके माध्यम से पूर्व अग्नि वीरों को कई क्षेत्रों में रोजगार संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा उन्होंने अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है और बड़ी संख्या में यहां के युवा भारतीय सेना में भर्ती होते हैं इसलिए सेना में 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद पूर्व अग्नि वीरों के हित में सरकार हर संभव कदम उठाएगी। सैनिक कल्याण विभाग इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने में जुट चुका है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार बनाएगी वृद्धावस्था पेंशन प्रक्रिया को सरल 60 पूरे होते ही खुद लग जाएगी पेंशन