उत्तराखण्ड युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर… 17 अक्टूबर को होगी भर्ती प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया , शैक्षिक एवं शारीरिक योग्यता : बता दें कि भुवनेश्वर में आरटी जेसीओ, सिपाही जीडी, सिपाही क्लर्क एवं ट्रेडमैन जैसे पदों के लिए 14 से 24 अक्टूबर तक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती का चौथा दिन 17 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य के अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व रखा गया है। अर्थात इस दिन केवल उत्तराखंड राज्य के अभ्यर्थी ही भर्ती में भाग ले सकेंगे। इस भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों सहित राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित दो प्रतिलिपि ले जाना आवश्यक है। इन प्रमाण पत्रों में जन्म प्रमाणपत्र, दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, विवाहित/अविवाहित का प्रमाण पत्र, 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो आदि सम्मिलित हैं। विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक एवं शारीरिक योग्यता भी भिन्न भिन्न रखी गई है। आरटी जेसीओ के लिए उम्र सीमा 27 से 34 वर्ष और अन्य अभ्यर्थियों के लिए 18 से 42 वर्ष है। लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए। इसी तरह आरटी जेसीओ में अभ्यर्थियों का हिंदी या संस्कृत में स्नातक होना जरूरी है जबकि अन्य पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल रखी गई है।