Army School Teacher Recruitment: उत्तराखंड आर्मी स्कूल में पढ़ाने के इच्छुक शिक्षक जल्द करें आवेदन
उत्तराखंड स्कूल में पढ़ाने के इच्छुक युवाओं के लिए आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी के पदों पर रिक्तियां निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बताते चलें कि एप्लीकेशन फॉर्म भी 10 सितंबर तक भरे जाएंगे।आर्मी स्कूल के इन पदों के पर आवेदन हेतू अलग-अलग योग्यता मांगी गई है।पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) पदों के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन या बीएड किया हो। ट्रेनिंग ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के पदों के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट की डिग्री के साथ ही बीएड की डिग्री अनिवार्य है।(Army School Teacher Recruitment)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग के पदों पर निकाली भर्ती अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें आवेदन
वहीं प्राइमरी टीचर के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट के साथ बीएड/डीएलएड की डिग्री होना अनिवार्य है।इन पदों पर चयन हेतू सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट से होकर गुजरना होगा।ओएसटी का आयोजन 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा । जो,उम्मीदवार इस एग्जाम को उत्तीर्ण करेगा उसके बाद इंटरव्यू देना होगा। इंटरव्यू को पास करने वाले उम्मीदवारों का टीचिंग स्किल्स एवं कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। इन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को ही इन पदों के लिए चयनित किया जाएगा।