Gairsain chamoli pregnant women: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की भेंट चढ़ा महिला और नवजात, मौत के बाद लोगों में जमकर देखने को मिला आक्रोश, पति कारगिल मे तैनात, प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठ रहे सवाल...
army soldier wife pregnant women sushila devi died with new born baby gairsain chamoli News today: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत दिन प्रतिदिन बत्तर होती जा रही है बावजूद इसके प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं बल्कि लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते अभी तक कई सारी गर्भवती महिलाओं समेत अन्य लोगों ने अपनी जिंदगी की जंग हार चुकी है जिसके जख्म प्रदेश को हमेशा याद रहेंगे।ऐसी ही कुछ दुखद खबर आ रही है चमोली जिले से जहां पर गर्भवती महिला को स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण ले जाया गया जहां पर महिला और उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। घटना के बाद से महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: पहाड़ में अस्पताल के शौचालय में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा की मौत
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के गैरसैंण विकास खंड के दूरस्थ गांव फुल ढुंगी तल्ला गांव (घंडियाल) की निवासी 25 वर्षीय सुशीला देवी को प्रसव पीड़ा उठी।इसके बाद उनके परिजन उन्हें गैरसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने सुशीला देवी का प्रसव कराया। इस दौरान सुशील ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया लेकिन डॉक्टर ने बताया कि बच्चा मृत पैदा हुआ था । वही प्रसव के कुछ देर बाद यह खबर सुनते ही सुशीला देवी की तबीयत भी बिगड़ने लगी जिन्हें आनन फानन मे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। हालांकि इस दौरान आधे रास्ते में ही सुशील ने दम तोड़ दिया जिससे उनके परिजनों को गहरा सदमा लगा। बताते चले मृतका महिला के पति सेना में तैनात है जिनकी तैनाती इन दिनों कारगिल में है। खबर सुनने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अर्जुन सिंह रावत ने दी मामले की जानकारी
इस मामले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्जुन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला का प्रसव डॉक्टरों की टीम द्वारा कर दिया गया था हालांकि बच्चा मृत पैदा हुआ था। महिला बिल्कुल सही थी और वह परिजनों से बात कर रही थी।करीब 1 घंटे बाद बच्चे की मौत की खबर सुनते ही महिला को गहरा आघात पहुंचा जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और वह बेहोश हो गई। महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उनके स्वास्थ्य मे थोड़ा सुधार हुआ ही था कि लेकिन फिर से महिला का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा था जिस पर उन्हे हायर सेंटर रेफर किया गया था।
जम्मू कश्मीर में तैनात सैनिक दिनेश चंद्र ने भी खोया अपना बेटा
गौर हो चमोली जिले के चिडंगा गांव के निवासी और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात सैनिक दिनेश चंद्र ने भी स्वास्थ्य सुविधाओं की लचर व्यवस्थाओं के चलते कुछ समय पहले अपने डेढ़ साल के बेटे शुभांशु जोशी को खोया था । शुभांशु की तबीयत बिगड़ने पर उसे गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक ले जाया गया। यहाँ तक की पांच अस्पताल बदलने के बाद भी बच्चे की जान ना बच सकी ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।