Connect with us
Uttarakhand news: army soldier sonit kumar died in gowahati Haridwar

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड ने फिर खो दिया अपना एक और सपूत, खबर से परिजनों में मचा कोहराम

हरिद्वार(Haridwar)जिले के सोनित कुमार(Sonit Kumar) छोड़ गए अपने पीछे पत्नी और दो बच्चो को बिलखता

उत्तराखंड के लाल विपिन सिंह की आज अंत्येष्टि हुई ही थी की देवभूमि ने अपना एक और सपूत खो दिया। जी हाँ गोवाहाटी में सड़क दुर्घटना में घायल हुए धनौरी हरिद्वार (Haridwar) निवासी एक जवान की मौत हो गयी। बता दें कि 22 सितंबर को गुवाहाटी में सेना के जवानों की गाड़ी पलटने पर धनौरी निवासी जवान सोनित कुमार सैनी (35)(Sonit Kumar) पुत्र सुखबीर सिंह घायल हो गए थे।गुवाहाटी के आर्मी अस्पताल में 11 अक्तूबर की शाम को उपचार के दौरान जवान की मौत हो गई। जवान की मौत की खबर मिलने के बाद से परिवार और धनौरी गांव में मातम छा गया है।

जानकारी के अनुसार सोनित कुमार 20 दिन पहले ही छुट्टी पूरी करके अपनी ड्यूटी पर गए थे। 22 सितम्बर को परिवार को सूचना मिली थी कि गाड़ी पटलने से सोनित घायल हो गए है। जिसके बाद गुवाहाटी के आर्मी अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा था। देर शाम परजनो को खबर मिली कि सोनित का इलाज के दौरान निधन हो गया है। सोनित अपने पीछे पत्नी और दो बच्चो को बिलखता छोड़ गए। पत्नी बार बार रो रो कर बेसुध हो जा रही है। सोनित के दो बेटे हैं शौर्य (10) और मौर्य (5) हैं। इसके साथ ही परिवार वालों का कहना है कि आर्मी हेडक्वाटर से मिली जानकारी के अनुसार पार्थिव शरीर गुरुवार तक गांव में आने की उम्मीद है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!