Ashish Gusain Naib Tehsildar: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की नायब तहसीलदार परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के आशीष गोसाई ने हरा सफलता का परचम
Ashish Gusain Naib Tehsildar: उत्तराखंड के होनहार युवा आज देश के कोने-कोने में सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और समय-समय पर प्रदेश के युवा सफलता का परचम लहराते आए हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने जिले तथा परिजनों का मान बढ़ाया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के जाखनी धार ब्लाक के गौंसारी गांव तथा वर्तमान में नई टिहरी 9B बौरारी निवासी आशीष सिंह गुसाईं की। जिनका चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा मे छठी रैंक हासिल कर नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है। बता दें कि उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। आशीष के पिता धर्म सिंह गुसाईं जहां प्राइमरी स्कूल जाखनीधार में अध्यापक है वहीं उनकी माता मंजू देवी गृहिणी हैं। बताते चलें कि आशीष की प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी से पूर्ण हुई है। इसके बाद उच्च शिक्षा एसआरटी कैंपस बादशाहीथौल से पूर्ण हुई है। आशीष की सफलता से जहां परिवार में खुशी का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़िए:नैनीताल जिले की करिश्मा जोशी को लोअर PCS परीक्षा में मिली सफलता, बनी नायब तहसीलदार
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:
UKPSC Lower PCS Result: देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में आशीष बताते हैं कि पीसीएस की परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं ली। इंटरनेट और यूट्यूब के माध्यम से घर पर सेल्फ स्टडी कर सफलता हासिल की है। नायब तहसीलदार से पहले आशीष का चयन वन विभाग में रेंजर के पद पर हुआ है। जिसकी जाइंनिग अभी नहीं हुई है। आशीष का कहना हैं कि नायब तहसीलदार तथा रेंजर में से किसी एक को अपने परिवार तथा गुरुजनो की मदद से चुनेंगे। आशीष अपनी आइएएस की पढ़ाई को अभी जारी रखेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों से आशीष कहना चाहते हैं कि मेहनत एवं धैर्य के बल पर सफलता आपको सफलता जरूर मिलेगी। आशीष अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरुजनों को देते हैं।
यह भी पढ़िए: बधाई: चमोली के मयंक ने उत्तीर्ण की SSC CGL परीक्षा केंद्रीय सेवा सचिवालय में बने अधिकारी