Ashish Panwar JE PWD: टिहरी गढ़वाल के आशीष पंवार ने उत्तराखंड कनिष्क अभियंता जेई परीक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान, लोक निर्माण विभाग में हुआ चयन. ….
Ashish Panwar JE PWD: उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ा रहे है इसके साथ ही अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने जेई परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। जी हाँ… हम बात कर रहे है टिहरी जिले के अशीष पंवार की जिनका चयन जेई के पद पर हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चंपावत के भुवन ने नेवी से रिटायर होने के बाद की तैयारी बन गए जेई….
Ashish Panwar Tehri Garhwal
बता दें मूल रूप से टिहरी जिले के ग्राम सिलोली रजाखेत गांव के रहने वाले आशीष पंवार ने प्रतिष्ठित जूनियर इंजीनियरिंग परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जिसके चलते उनका चयन लोक निर्माण विभाग के कनिष्क अभियंता के पद पर हुआ है। दरअसल अशीष पंवार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के पिथुवाला से उत्तीर्ण की है और वर्तमान में वह दिल्ली मेट्रो में कनिष्क अभियंता ( jE) के पद पर कार्यरत है। अशीष पंवार एक सामान्य परिवार से तालुक रखते हैं जिनका परिवार वर्तमान मे देहरादून में निवास कर रहा है। आशीष ने आर्थिक तंगी का सामना करते हुए सुविधाओं के अभाव में अपने कठिन परिश्रम के बलबूते पर यह उच्च मुकाम हासिल किया है। आशीष बचपन से मेधावी छात्र रहे हैं उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता समेत अपने गुरुजनों को दिया है। अब आशीष लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे जो पूरे क्षेत्र वासियों के लिए बेहद गर्व का विषय है।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी के प्रियांशु ममगाई का आईआईटी दिल्ली में हुआ चयन, बढ़ाया पूरे क्षेत्र का मान..