Assam Rifles Recruitment 2022: असम राइफल्स में भर्ती होने का सुनहरा अवसर उत्तराखंड के युवा भी हो जाएं तैयार
उत्तराखंड के उन सभी युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जो काफी लंबे समय से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं जी हां बता दें कि कार्यालय महानिदेशक असम राइफल्स, शिलांग द्वारा टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2022 के लिए आवेदन जारी किए गए हैं। बताते चलें कि असम राइफल्स में तकनीकी तथा ट्रेड्समैन ग्रुप डी की भर्ती के लिए रैली 1 सितंबर 2022 को अस्थाई रूप से आयोजित की जाएगी। स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत राइफलमैन/राइफलवुमन के लिए 1380/104 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। असम राइफल्स की भर्ती प्रक्रिया रैली के माध्यम से कुल 1484 रिक्त पदों पर भर्ती करी जाएगी।(Assam Rifiles Recruitment 2022)
रिक्त पदों में ट्रेड्समैन, टेक्नीशियन, राइफलमैन, राइफलवुमन पद शामिल हैं। इसके लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पदों का विवरण कुछ इस प्रकार से है।
●ब्रिज एंड रोड –17 पद
●क्लर्क –287 पद
●रेडियो मैकेनिक –72 पद
●आर्मरर – 48 पद
●धार्मिक शिक्षक – 9 पद
●ऑपरेटर रेडियो और लाइन– 729 पद
●वेटरनरी फील्ड असिस्टेंट – 10 पद
●एवाईए (पैरा-मेडिकल) – 15 पद
●लेबोरेटरी असिस्टेंट – 13 पद।
●नर्सिंग असिस्टेंट – 100 पद
●धोबी – 80 पद
योग्यता: इच्छुक अभ्यर्थी की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण की हो।
आयु: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष तथा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक असम राइफल्स की वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भी पढ़िए:उत्तराखंड महिला एवं पुरुष सिपाहियों की बंपर भर्ती की फिजिकल परीक्षा की तिथि हुई घोषित