आज दिनांक 5 जून 2023 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली में पांच दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा श्री वंशीधर तिवारी (आईoएoएस) द्वारा जिज्ञासा संस्था के सहयोग से आयोजित समर केम्प कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चो को अपनी प्रतिभाओ को प्रदर्शित करने एवं उन्हे निखारने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक बच्चे को विद्यालयो में नामांकित करने एवं उन्हे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु कृत संकल्पित है l विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उनके द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। उनके द्वारा प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं परितोषिक भी वितरित किये गये। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री महावीर सिंह बिष्ट अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल द्वारा विधार्थियों को संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान किये जाने पर बल दिया गया। उन्होंने आह्वान किया कि बच्चे बड़ों का आदर करें एवं उनके बताये मार्ग पर चलें । कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि श्री रामकृष्ण उनियाल अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, श्री राकेश जुगरान, प्राचार्य डायट देहरादून, श्रीमती हेमलता भट्ट खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर, श्री भुवनेश्वर प्रसाद जदली खंड शिक्षा अधिकारी कालसी, श्री बीoपी मैन्दोली स्टाफ़ ऑफिसर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, श्री के आर रतूड़ी, प्रधानाचार्य अ उ राo इo का सौड़ा सरोली, श्रीमती ढौढियाल प्रधानाचार्या राबाइका रायपुर, कैप्टन (से oनि ) बलदेव सिंह पंवार संस्थापक जिज्ञासा ट्रस्ट, श्री सुनील नेगी अध्यक्ष जिज्ञासा ट्रस्ट, श्री कुलदीप कंडारी अध्यक्ष राजकीय शिO संघ देहरादून, आदि भी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन श्री डी एस भंडारी प्रवक्ता अ उ राoइoका सौड़ा सरोली द्वारा किया गया l
श्री भूपेंद्र सिंह रावत, सुनीता शर्मा, पिंकी पंवार, सुनीता रावत ,डॉ भारती यादव , श्रीमती सारिका रावत , कविता , श्री राजेन्द्र रुकमणी द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया । उसके बाद सभी ने प्रार्थना की । आत्म सुरक्षा विशेषज्ञ श्री भूपेन्द्र रावत द्वारा बच्चों को आत्म सुरक्षा की जानकारी दी । समर कैंप के दौरान श्रीमती सारिका रावत द्वारा पर्सनल ग्रुमिंग मे हेयर कटिंग , मेकअप, हेयर स्टाइल के बारे में बताया गया ।पिंकी पंवार व, डॉ भारती यादव, सुनीता रावत , श्रीमती सुनीता शर्मा द्वारा बच्चों को फैब्रिक पेंटिंग, मंडला आर्ट एवं ऐपन कला सिखाई गई। श्री राजेंद्र रुकमणी द्वारा सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई और उससे संबंधित पेंटिंग भी बनवाई गई। उन्हें सड़क सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के नियम भी बताए गए। इसके अतिरिक्त कथक, जुंबा डांस, जुडो कराटे का भी अभ्यास कराया गया।